25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी पर महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली

राजगीर : शराबी पति की क्या दवाई लतम जूता और पिटाई के गगनभेदी नारों से गालियां गूंजती रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृढ़ इच्छा शक्ति के लिए ऐतिहासिक निर्णय बताया. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज बुधवार को राजगीर में पूर्ण शराब बंदी पर जनता की खुशिहाली में निकाली गयी महिलाओं की […]

राजगीर : शराबी पति की क्या दवाई लतम जूता और पिटाई के गगनभेदी नारों से गालियां गूंजती रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृढ़ इच्छा शक्ति के लिए ऐतिहासिक निर्णय बताया. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज बुधवार को राजगीर में पूर्ण शराब बंदी पर जनता की खुशिहाली में निकाली गयी महिलाओं की रैली को संबोधित करते हुए कही. रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

रैली में जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन,एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव,डीएसपी संजय कुमार, इंस्पेक्टर उदय शंकर साथ थे. मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार ने अपना फर्ज और कठोर निर्णय के तहत बिहार में पूर्ण शराबबंदी को ले अंतिम निर्णय ले लिया है अब हम आप सबों की जिम्मेवारी बनती है कि इस महायज्ञ को सफल बनाये. जीविका की बहनों , दीदीयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

इस रैली में जिला परियोजना पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार, शशिरंजन,पन्ना लाल, मीरा कुमारी, अनीता गहलौत, फुलवा देवी, सरपंच मनोज कुमार, संतोष कुमार, जयराम सिंह, मुन्ना कुमार, संजय गुप्ता, जय पासवान, रणजीत कुमार उर्फ छोटे, बदल कुमार, परमानंद कुमार, नगर प्रबंधक विनि रंजन, बीडीओ आनंद मोहन आदि लोग शामिल थे. रैली राजगीर बस स्टैंड स्थित वीयर बार से आरंभ की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें