बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक
Advertisement
हक के लिए संघर्ष होगा तेज आशा कर्मियों का राज्यस्तरीय प्रदर्शन 11 को
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक बिहारशरीफ : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सदर अस्पताल परिसर में हुई. बैठक में संघ के अधिकारियों व सदस्यों ने अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष को और तेज करने का निर्णय लिया.सरकार […]
बिहारशरीफ : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सदर अस्पताल परिसर में हुई. बैठक में संघ के अधिकारियों व सदस्यों ने अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष को और तेज करने का निर्णय लिया.सरकार से संविदा पर बहाल कर्मियों की सेवा नियमित करने की मांग की.संघ के जिला मंत्री संजय कुमार ने कहा कि 11 अप्रैल को ममता,कुरियर एवं आशा कर्मियों का राज्यस्तरीय प्रदर्शन होगा. किँर्मयों से एकजुटता के साथ इस आंदोलन को सफल बनाने को कहा गया.
कर्मियों को मिले बेहतर सुविधा
उन्होंने कहा कि उक्त कर्मियों को सरकार बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये.ममता, कुरियर,आशा कर्मियों को न्यूनतम वैधानिक मजदूरी के साथ-साथ अन्य सुविधाएं दी जाएं. वेतन भत्ते आदि की सुविधा दी जाय.देश के गरीबों ,मजदूरों और किसानों को समानता का अधिकार है. बैठक की अध्यक्षता वृजनंदन प्रसाद ने की. इस अवसर पर प्रहलाद शर्मा,अशोक कुमार,सुबोध कुमार,मालती देवी ,अनीता कुमारी,वीरेश सिंह,पार्वती कुमारी,शत्रुघ्न पांडेय,सुरेन्द्र प्रसाद ,निर्मला देवी,रेखा कुमारी,रीना कुमारी ,सर्विला कुमारी,मो.जहांगीर,बिन्दु पासवान,नागमणि यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement