18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी आचार संहिता का रखें ख्याल, नहीं तो कार्रवाई, आज से भरे जायेंगे परचे

हिलसा व करायपरशुराय प्रखंड के 22 पंचायतों के नामांकन का परचे भरना सोमवार से शुरू होने जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दोनों प्रखंडों से कुल 687 पदों के लिए नामांकन के परचे दाखिल किये जायेंगे. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये […]

हिलसा व करायपरशुराय प्रखंड के 22 पंचायतों के नामांकन का परचे भरना सोमवार से शुरू होने जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दोनों प्रखंडों से कुल 687 पदों के लिए नामांकन के परचे दाखिल किये जायेंगे. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

हिलसा-करायपरशुराय की 22 पंचायतों का नामांकन आज से
हिलसा : छठा चरण में हिलसा एवं करायपरशुराय प्रखंड के 22 पंचायतों के नामांकन का परचे भरना सोमवार से शुरू होने जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दोनों प्रखंडों से कुल 687 पदों के लिए नामांकन के परचे दाखिल किये जायेंगे. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हिलसा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के 15 पंचायतों में कुल 463 पदों पर चुनाव होना है. इसमें मुखिया व सरपंच के लिए 15-15, पंचायत समिति के लिए 21, जिला परिषद् के दो, वार्ड सदस्य व पंच के लिए 205-205 पदों के लिए सोमवार से परचे भराना शुरू हो जायेगा
उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए प्रखंड परिसर में पांच काउंटर एवं हेल्प डेस्क अलग-अलग बनाया गया है. मुखिया सरपंच के लिए एक-एक जबकि वार्ड सदस्य व पंच के लिए दो-दो काउंटर बनाये गये हैं. नामांकन को ले नामांकन कैंपस को बैरिकेटिंग किया गया है एवं विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी हिलसा थाना को दी गयी है. नामांकन में आने वाले प्रत्याशियों व समर्थकों पर विशेष निगरानी हेतु वीडियोग्राफी की व्यवस्था किया गया है.
नामांकन काउंटर पर प्रत्याशी के साथ मात्र एक प्रस्तावक ही आ सकते हैं.
इसी प्रकार करायपरशुराय बीडीओ प्रेम राज ने बताया कि प्रखंड के सात पंचायतों के कुल 224 पदों का नामांकन किया जायेगा. जहां मुखिया व सरपंच के सात-सात पंचायत समिति के दस व वार्ड सदस्य और पंच के सौ-सौ पदों पर चुनाव होगा. नामांकन के लिए पांच काउंटर एवं हर पद के लिए हेल्प डेस्क अलग-अलग बनाया गया है. विधि व्यवस्था का जिम्मेवारी करायपरशुराय, चिकसौरा थाना तथा सीओ अरूण कुमार को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करते पकड़े गये तो कार्रवाई होना तय है.
हिलसा प्रखंड की 15 पंचायत
अकबरपुर, अरपा, असाढ़ी, बारा, चिकसौरा, इंदौत, जूनियार, कामता, कपसियावां, कावा, कोरावां, मिर्जापुर, पूना, रेड़ी, योगीपुर पंचायत के लिए परचे भरे जायेंेगे.
करायपरशुराय प्रखंड की सात पंचायतें :
बेरथू, डियावां, गोन्दु बिगहा, करायपरशुराय, मकरौता, मखदुमपुर एवं सांध पंचायत के लिए परचे भरे जायेंगे.
नामांकन क्रम में है वर्जित :
नामांकन के दौरान बिना अनुमति के वाहनों के प्रदर्शन, जुलूस, नारे, भीड़ इकट्ठा करना, भीड़ को भोजन कराना, किसी प्रकार का प्रलोभन देना आदि करने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के घेरे में आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें