सिलाव : राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर पनहेसा गांव के समीप संजू देवी 44 वर्ष घास लेकर रेल पटरी पार कर रही थी तभी राजगीर की ओर से हावड़ा-राजगीर पैसेंजर आ रही थी. संजू देवी कम सुनने के कारण पटरी पर खड़ी है और ट्रेन आ रही है. उसे बचाने के लिए दौड़ा मगर पत्नी को बचा नहीं सका. पत्नी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. पति विनोद रविदास बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए नालंदा के निजी क्लिनिक में लाया गया,
जहां उसकी भी मौत हो गयी. इनके पांच छोटी-छोटी बेटियां है, जिसे देखने वाला अब कोई नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही राजगीर एसडीओ ने बीडीओ को घटना स्थल पर भेजा है और कहा कि सरकारी सहायता उसे दी जायेगी. अभी उसके घर में पांच बेटी के सिवा कोई नहीं है.