36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली से पेट्रौल पंप लूटने आये तीन बदमाश गिरफ्तार पूछताछ में खोले कई राज

एक कंट्री मेड पिस्टल,छह कारतूस,तीन मोबाइल व दो बाइक भी बरामद एक स्लीपर सेल की मदद से देना था घटना को अंजाम बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने वैशाली जिले के तीन कुख्यात अपराधियों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया,जब वे एक पेट्रोल पंप के कैश को लुटने की फिराक में लगे थे. पुलिस को यह […]

एक कंट्री मेड पिस्टल,छह कारतूस,तीन मोबाइल व दो बाइक भी बरामद

एक स्लीपर सेल की मदद से देना था घटना को अंजाम
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने वैशाली जिले के तीन कुख्यात अपराधियों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया,जब वे एक पेट्रोल पंप के कैश को लुटने की फिराक में लगे थे. पुलिस को यह सफलता जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के चिरारी इमलिया गांव के पास मिली. मंगलवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि सोमवार को नालंदा पुलिस द्वारा जिले के सभी एसडीपीओ,इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को वित्तीय संस्थानों,पेट्रोल पंप व बैंकों पर विशेष नजर रखने व वाहन चेकिंग करने से संबंधित आदेश दिये गये थे.
इसी के तहत हिलसा एसडीपीओ प्रमेंद्र भारती को गुप्त सूचना मिली कि बाइक सवार कुछ अपराधी एकंगरसराय थाना क्षेत्र में स्थित आनंद फ्यूल सेंटर नामक पेट्रोल पंप के कैश को लुटने के प्रयास में थाना क्षेत्र के चिरारी इमलिया गांव के पास जमा हुए हैं.सूचना के तत्काल बाद हिलसा एसडीपीओ द्वारा एंकगरसराय थानाध्यक्ष को उक्त दिशा में विशेष कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए स्वयं भी उक्त स्थान पर पहुंच गये. पुलिस के पहुंचते ही सभी अपराधी बाइक सहित भागने लगे,जिसमें तीनी को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी के क्रम में अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल,छह जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल की बरामदगी की गयी.अपराधियों की योजना थी कि घटना को अंजाम देने के बाद परबलपुर के रास्ते वैशाली निकल जायेंगे. गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान मुहल्ला निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र विनोद कुमार सिंह,गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के छोकिया गांव निवासी मोनारिक राय के पुत्र अजय राय एवं गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसीया गांव निवासी शत्रुधन राय के पुत्र नंदा राय शामिल है.एसपी ने बताया कि नंदा अभी कुछ दिन पूर्व ही हाजीपुर जेल से जमानत पर रिहा हुआ है.
पुलिस ने इस संबंध में एकंगरसराय थाना कांड संख्या 51/16 के तहत कांड दर्ज कर लिया है. प्रेस वार्ता में हिलसा एसडीपीओ के अलावे एकंगरसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अपराधियों के स्लीपर सेल की तलाश
एसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि इस बड़ी लूट की योजना में एक स्थानीय युवक की भूमिका रही है.उसी के कहने पर सभी अपराधी वैशाली से उक्त घटना को अंजाम देने आये थे.पुलिस इस मामले में अन्य दूसरे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें