200 करोड़ से गलियां होंगी चकाचक
Advertisement
बजट पेश. नगर निगम ने लिया 15 अगस्त तक खुले में शौच प्रथा समाप्त करने का संकल्प
200 करोड़ से गलियां होंगी चकाचक शहरी गरीबों के लिए की जायेगी पक्के मकान की व्यवस्था अटल अमृत योजना के तहत वार्डों में की जायेगी पेयजल की व्यवस्था बिहारशरीफ : शनिवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक से वर्ष 2016-17 वित्तीय साल के बजट को पारित कर दिया गया. वित्तीय साल के लिए 94 करोड़ […]
शहरी गरीबों के लिए की जायेगी पक्के मकान की व्यवस्था
अटल अमृत योजना के तहत वार्डों में की जायेगी पेयजल की व्यवस्था
बिहारशरीफ : शनिवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक से वर्ष 2016-17 वित्तीय साल के बजट को पारित कर दिया गया. वित्तीय साल के लिए 94 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया, जिसे सदस्यों ने पारित कर दिया. बजट का प्रस्ताव नगर आयुक्त कौशल कुमार ने रखा, जबकि सदन में मेयर सुधीर कुमार ने बजट को पेश किया. वित्तीय साल में 53 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है.
15 अगस्त, 2016 तक बिहारशरीफ को खुले में मुक्त शहर बनाने का संकल्प सदस्यों को दिलाया गया. सदस्यों ने भी संकल्प लिया कि उक्त अवधि तक शहर के सभी गरीबों के घरों में शौचालय बनाने का कार्य पूरा हो जायेगा. शहर के हर घर में पानी के लिए नल-जल की व्यवस्था करने के लिए पहले चरण में 74 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे. प्रथम चरण में शहर के 17 वार्डों में पाइपलाइन का विस्तार करने का काम शुरू कर दिया गया है.
इसके बाद अटल अमृत योजना से अन्य वार्डों में पेयजल की व्यवस्था करायी जायेगी. शहर की हर गलियों को पीसाीसी करने व नालियों की मरम्मत के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए एजेंसी द्वारा डीपीआर बनाने का निणर्य लिया गया है. डीपीआर बनने के बाद उसे विभाग के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया जायेगा. अनुमोदन मिलने के बाद कार्य पूरा किया जायेगा. सभी शहरी गरीबों को पक्का मकान के लिए व्यवस्था की जा रही है. बैठक में कई सदस्यों ने शहर की कई समस्याओं को उठाया. वार्ड संख्या 46 के पार्षद पवन कुमार ने सड़क की मरम्मती व वार्ड में पार्क बनाये जाने की मांग की.
महिला पार्षद मुसक अंबरी ने वार्ड के लिए योजना दिये जाने की मांग उठायी तो, वार्ड पार्षद मंगलम खातून ने पेयजल की व्यवस्था के लिए बोरिंग कराने की मांग की. इस प्रकार वार्ड पाषर्द सविता देवी, बबीता देवी, सुधा देवी, पप्पू यादव, राजेश गुप्ता, नारायण यादव, तनुजा देवी, पूर्व उपमेयर नदीम जफर, किशोर पासवान, दिनेश पासवान समेत कई लोगों ने वार्ड की समस्साओं को रखा. मौके पर सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, टैक्स दरोगा शैलेंद्र कुमार, अमरेश आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement