29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास

बिहारशरीफ : नाबालिग को हवस का शिकार बनाने के प्रयास के एक आरोपित को नालंदा पुलिस ने घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया. उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि नूरसराय थाने के ननौर गांव निवासी जगरनाथ साव का पुत्र […]

बिहारशरीफ : नाबालिग को हवस का शिकार बनाने के प्रयास के एक आरोपित को नालंदा पुलिस ने घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया. उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को दी.
उन्होंने बताया कि नूरसराय थाने के ननौर गांव निवासी जगरनाथ साव का पुत्र छोटू सोमवार को घास काटने के बहाने दो सगी बहनों को गांव के देवी स्थान स्थित बस बिट्टी के पास ले जाकर एक बहन के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. विफल होने पर उसके साथ मारपीट की. बाद में पीड़िता परिजनों के साथ महिला थाने पहुंच नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पिछले वर्ष 28 नवंबर को शहर के सोहसराय थाने के आशानगर की एक लड़की को बहला-फुसला कर नूरसराय थाना क्षेत्र के कुबड़ा बिगहा गांव निवासी राजो पासवान का पुत्र चिंटु पासवान सूरत लेकर चला गया था.
कांड दर्ज होने के बाद सोहसराय इंस्पेक्टर जेपी यादव द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को नूरसराय थाने के अन्धन्ना मोड़ स्थित एक किराये के मकान से लड़का व लड़की को हिरासत में लेते हुए लड़की को मेडिकल जांच के लिए महिला पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेजा है, जबकि लड़के को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल तीस वाहनों के चालान काटे गये. वहीं, तेल्हाड़ा थाने के पुरा गांव से 22 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी.
है,जबकि इस दौरान करीब सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट भी किया गया.प्रेस वार्ता में विधि-व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार के अलावे सोहसराय इंस्पेक्टर जेपी यादव भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें