असामाजिक तत्वों पर लगेगा सीसीए
Advertisement
पंचायत चुनाव. बिहारशरीफ और गिरियक में चुनावी सरगरमी तेज
असामाजिक तत्वों पर लगेगा सीसीए गिरियक व बिहारशरीफ प्रखंड के लोग अपने-अपने प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बिहारशरीफ में 20-20 मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति 27 व वार्ड व पंच के 270 सीटों के लिए नामांकन होंगे. इसी प्रकार गिरियक में दस मुखिया व दस सरपंच व 12 पंचायत समिति सदस्यों की सीट […]
गिरियक व बिहारशरीफ प्रखंड के लोग अपने-अपने प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बिहारशरीफ में 20-20 मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति 27 व वार्ड व पंच के 270 सीटों के लिए नामांकन होंगे. इसी प्रकार गिरियक में दस मुखिया व दस सरपंच व 12 पंचायत समिति सदस्यों की सीट है.
दस लोगों ने खरीदा नामांकन का पर्चा
बिहारशरीफ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिले के बिहारशरीफ व गिरियक प्रखंड में नामांकन कार्य शुरू हो गया है. उक्त दोनों प्रखंड के लिए विभिन्न पदों के नामांकन के लिए दस लोगों ने नामांकन का पर्चा खरीदा है. छह पदों के लिए नामांकन होना है. जिला परिषद सदस्य,मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य व पंच के लिए नामांकन होगा. गिरियक व बिहारशरीफ प्रखंड के लोग अपने-अपने प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बिहारशरीफ में 20-20 मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति 27 व वार्ड व पंच के 270 सीटों के लिए नामांकन होंगे. इसी प्रकार गिरियक में दस मुखिया व दस सरपंच व 12 पंचायत समिति सदस्यों की सीट है.
सभी प्रखंड के दो-दो मतदान केंद्र होंगे आदर्श: डीएम
अधिसूचना जारी होने के बाद डीएम डॉ.त्याग राजन ने संवाददाता सम्मेलन कर नियमों की जानकारी दी. उन्होने कहा कि जिले में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव कराये जायेंगे. हर प्रखंड के दो-दो मतदान केन्द्र को आदर्श बनाया जायेगा.
वैसे सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाएं बहाल की जायेगी. अभी तक 521 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. चुनाव को प्रभावित करने वाले आसामाजिक तत्वों पर सीसीए की कार्रवाई भी की जायेगी.
प्रशासन की ओर से अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, डीपीआरओ लाल बाबू सिंह आदि मौजूद थे.
58 हजार मतदाता पंचायत चुनाव में कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग
बेन. प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक कसरत शुरू हो गयी है. चुनाव को लेकर जनसंपर्क भी तेज हो गया है. चुनावी समर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लोग प्रखंड कार्यालय में जाकर पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेने लगे हैं. आरक्षण के बाद की स्थिति चुनाव के दौरान मतदान करने वाले मतदाताओं की सूची व प्रशासनिक तैयारी की जानकारी एकत्रित की जाने लगी है. इधर प्रखंड कर्मी की व्यस्तता भी चुनाव को लेकर बढ़ गयी है.
प्रखंड कर्मी शांतिपूर्ण मतदान को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. पंचायत सरकार के मुखिया पद को लेकर सबसे अधिक गहमागहमी नजर आ रही है.
प्रखंड के 271 पदों पर चुनाव होना है, जिसमें वार्ड सदस्य पद के 120, पंच पद पर 120, मुखिया के 9, सरपंच के 9, पंचायत समिति सदस्य के 12 व जिला परिषद् सदस्य पद के एक पद शामिल है. इस चुनाव में 55950 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement