Advertisement
दुष्कर्म कांड : राजबल्लभ की जमीन होगी नीलाम, 13 बैंक खाते फ्रीज
अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी स्थित आवास पर भी हुई कुर्की-जब्ती की कार्रवाई बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. नवादा, पटना व गया िजलों में उनके 13 बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है. वे किसी भी बैंक खाते से लेन-देन […]
अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी स्थित
आवास पर भी हुई कुर्की-जब्ती की कार्रवाई
बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. नवादा, पटना व गया िजलों में उनके 13 बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है. वे किसी भी बैंक खाते से लेन-देन नहीं कर सकेंगे. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपित विधायक की जमीन की नीलामी की भी तैयारी शुरू कर दी है.
नालंदा के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि नवादा, शेखपुरा, पटना, जहानाबाद व गया जिलों में आरोपित विधायक की सभी जमीनों की नीलामी की जायेगी. इसके लिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
एसपी ने बताया कि राजबल्लभ की अचल संपत्ति की जानकारी के लिए संबंधित जिलों के डीएम को पत्र भेजा जा रहा है. वहीं, पटना प्रक्षेत्र के डीआइजी शालीन ने फोन पर बताया कि विधायक की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. कई जिलों में छापेमारी चल रही है.
हाइकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई आज
पटना : दुष्कर्म मामले में विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी. मंगलवार को उनकी याचिका कोर्ट की लिस्ट में नीचे रहने के कारण सुनवाई नहीं हो पायी. जस्टिस दिनेश कुमार सिंह के कोर्ट में होनेवाली सुनवाई के दौरान राजबल्लभ यादव की आेर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राम जेठमलानी के बहस करने की संभावना है.
मंगलवार को सुनवाई की संभावना के मद्देनजर कोर्ट में महाधिवक्ता रामबालक महतो खुद मौजूद थे. लेकिन, उनकी बारी नहीं आने के कारण सुनवाई नहीं हो पायी. गौरतलब है कि बिहारशरीफ की अदालत से अग्रिम जमानत याचिका रद्द हो जाने के बाद राजबल्लभ ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement