बिहारशरीफ : ष्ट्रीय विधिक प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जज जितेन्द्र कुमार के आदेशानुसार हरनौत थाना के सेवदह व स्थानीय खंदकपर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. सेवदह बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में पीएलभी सदानंद कुमार ने जागरूकता शिविर का आयोजन कर बच्चों को भारत के संविधान में वर्णित मूल कर्तव्य एवं अधिकार से संबंधित जानकारी मुहैया कराई.
वहीं खंदकपर स्थित शिशु मंदिर प्रांगण में पैनल अधिवक्ता शशिभूषण पांडेय की अध्यक्षता तथा पीएलभी अनिल कुमार चौधरी के निर्देश में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित लोगों को कानूनी जानकारी मुहैया कराई गई. इसके तहत लोगों ने विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सहायता, कमजोर वर्ग व व्यक्ति को सरकार से प्राप्त होने वाली संविधान प्रदत्त अधिकार व तेजाब हमला, मानव तस्करी के संबंध में जानकारी दी गयीे.