ग्राहक स्वयं करेंगे अपने सारे कार्यों का निष्पादन
Advertisement
शीघ्र खुलेगी डिजिटल शाखा
ग्राहक स्वयं करेंगे अपने सारे कार्यों का निष्पादन बिहारशरीफ : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. उक्त बातें मंगलवार को बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अजीत सूद ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी में डेवलपमेंट का फायदा एसबीआइ अपने […]
बिहारशरीफ : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. उक्त बातें मंगलवार को बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अजीत सूद ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी में डेवलपमेंट का फायदा एसबीआइ अपने ग्राहकों को दे रही है. आगे भी बैंक की कई नई सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान की जायेगी. बैंक द्वारा वर्तमान में अपने से पासबुक अप टू डेट करने की मशीनें शाखाओं में लगायी गयी है.
बैंक के स्वयं अभियान के तहत जल्दी ही ग्राहकों को कई नई सुविधाएं प्रदान की जायेगी. बैंक द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि बैंक परिसर में ग्राहकों की भीड़-भाड़ कम हो तथा ग्राहक पासबुक खोलने से लेकर अपने सारे बैंकिंग संबंधी कार्य स्वयं कर लें. इसके लिए पटना में तीन डिजिटल शाखा भी खोले गये हैं. जहां ग्राहक अपने सारे कार्य स्वयं कर रहे हैं. मुख्य महाप्रबंधक श्री सूद ने बताया कि बैंक के हर ब्रांच में इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन लगाये जायेंगे. इससे बैंक के ग्राहक मनपसंद ब्रांडेड वस्तुओं को स्क्रीन पर देख कर खरीदारी भी कर सकेंगे. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एम कैश योजना शुरू की जा रही है.
इससे विद्यार्थी कहीं भी कैश प्राप्त कर सकते हैं. एसबीआइ की बड़ी योजना भी ग्राहकों के हित में लागू किया जायेगा. मोबाइल बैंकिंग सुविधा को भी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
जल्दी ही एसबीआइ शाखाएं अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करायेगी. इसके पूर्व मुख्य महाप्रबंधक द्वारा कल्याण बीघा गांव में नये बैंक शाखा का भी उद्घाटन किया गया.
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक सुबोध कुमार सिन्हा, मुन्ना प्रसाद, सुनील कुमार नीरज, कौशल कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार, बदन सिंह, मदन प्रसाद समेत अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement