हिलसा : सूर्य मंदिर तालाब पर योजनाबंध तरीका से छात्र के दो गुट के बीच जम कर मारपीट हुआ. जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मंगलवार को पूर्व विवाद को लेकर योजना बनाये छात्र के दो गुट सूर्य मंदिर परिसर में इक्कठा हुआ और पहले तु-तु मैं-मैं होने लगा कि देखते ही देखते लाठी,डंडा,बेल्ट से जम कर मारपीट होने लगा.
विवाद का कारण लोगों को पता भी नहीं चल पाया और मामला शांत हो गया. झड़प में संजय कुमार,विकास कुमार समेत कई छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. फिलहाल दोनों पक्ष में अभी भी तनाव व्याप्त है.