Advertisement
ठेकेदार को दी 24 घंटे की मोहलत
हिलसा : पीएलएफआई (नक्सली संगठन) के टारगेट पर चल रहे हिलसा के एफआईपीएस नारायण कंट्रक्शन के मालिक सह ठेकेदार के मोबाइल पर लेवी से संबंधित जवाब तलब किया. सहमे ठेकेदार के द्वारा परिपूर्ण जवाब नहीं दिये जाने पर नक्सली ने पुन: 24 घंटे का मोहलत देते हुए कहा हमे परिपूर्ण जवाब चाहिए. नहीं तो अंजाम […]
हिलसा : पीएलएफआई (नक्सली संगठन) के टारगेट पर चल रहे हिलसा के एफआईपीएस नारायण कंट्रक्शन के मालिक सह ठेकेदार के मोबाइल पर लेवी से संबंधित जवाब तलब किया. सहमे ठेकेदार के द्वारा परिपूर्ण जवाब नहीं दिये जाने पर नक्सली ने पुन: 24 घंटे का मोहलत देते हुए कहा हमे परिपूर्ण जवाब चाहिए.
नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी दिया.
दोबारा ठेकेदार को मिला धमकी के बाद प्रशासन ने सुरक्षा गार्ड मुहैया करा दिया है. अनुमंडल के चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दल्लु बिगहा से सोहरापुर गांव तक सड़क निर्माण करा रहे हिलसा के कोटिल्य नगर निवासी आईपीएस नारायण कंट्रक्शन के मालिक सह ठेकेदार पंकज कुमार उर्फ रणधीर कुमार के मोबाइल पर बीते शुक्रवार को अनजान नंबर 9572725103 से फोन आया ओर अपने आप को पीएलएफआई (नक्सली संगठन) बिहार राज्य सुप्रीम गणेश शंकर बताते हुए सड़क निर्माण का प्राकलित राशि से पांच प्रतिशत लेवी के रूप मेें मांग किया था और लेवी नहीं देने पर निर्माण कार्य में लगे मशीन को जलाने व जान मारने की धमकी दिया था. साथ में ठेकेदार से दो दिन के अंदर यानी 21 फरवरी को इसका जवाब देने को कहा था.
नक्सलियों द्वारा ठेकेदार को जवाद के लिए दिये गये समय सीमा के अंदर यानी 21 फरवरी को सुबह 9.12 बजे ठेेकेदार पंकज उर्फ रणधीर के मोबाइल पर उक्त नंबर से ही कॉल आया नंबर देख ठेकेदार का होश उड़ गया. फिर भी ठेकेदार द्वारा कॉल को रिसिव किया तो अपने आप को पीएलएफआई (नक्सली संगठन) के बिहार राज्य सुप्रीम गणेश शंकर बताते हुए कहा कि आपको शुक्रवार को सड़क निर्माण के प्राकलित राशि से मागी गई संगठन द्वारा पांच प्रतिशत लेवी के संबंध में हमे जवाब चाहिए.
परंतु जवाब देने में हिचकिचाये ठेकेदार को एक बार पुन: 24 घंटे का मोहलत देते हुए परिपूर्ण जवाब का मांग किया.साथ ही कहा कि कल यानि सोमवार को लेवी से संबंधित परिपूर्ण जवाब नहीं दिया जायेगा तो आये संगठन के सदस्यों द्वारा घटना का अंजाम कभी भी और किसी समय दिया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि पहले धन की क्षति उसके बाद जान मारने की धमकी दिया. ठेकेदार को दोबारा मिले धमकी के बाद तत्काल प्रशासन द्वारा सुरक्षा गार्ड मुहैया करा दिया गया है.धमकी के बाद ठेकेदार के साथ निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में भी भय व्याप्त हो गया है.
जिसके कारण कई मजदूर काम पर आना बंद कर दिया है. जिसे सड़क निर्माण का कार्य सुस्त पड़ने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement