बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के प्रथम एडीजे रश्मि शिखा ने नवादा विधायक राजबल्लभ यादव की अग्रिम जमानत खारिज कर दी . विधायक नाबालिग दुष्कर्म कांड के आरोपित हैं.अग्रिम जमानत अर्जी संख्या 4/16 पर आरोपित पक्ष से कमलेश कुमार,दीपक कुमार रस्तोगी व सहायक विरमणी कुमार अधिवक्ता ने बहस की.
इन्होंने बहस के दौरान प्राथमिकी के कमजोर बिंदुओं को जहां उजागर किया,वहीं अभियोजन पक्ष से वरीय अधिवक्ता सीताराम सिंह व विशेष लोक अभियोजक जगत नारायण सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट के कई मामलों तथा ताजा निर्भया कांड में की गयी सुनवाई का हवाला देते हुए आरोपित पक्ष का विरोध किया.