हिलसा : पीएलएफआइ बिहार राज्य के सुप्रीमो गणेश शंकर ने सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार से प्राक्कलित राशि का पांच प्रतिशत राशि की मांग लेवी के रूप में की है. पीड़ित ने स्थानीय पुलिस के यहां शिकायत दर्ज करवायी और जान माल की हिफाजत की गुहार लगाया है.
आइपीएस नारायण कंट्रक्शन के ठेकेदार पंकज कुमार उर्फ रंधीर कुमार कॉसिक नगर निवासी ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मेरे मोबाइल पर शुक्रवार को मोबाइल नबंर 9572725103 से फोन कर कहा कि हम गणेश शंकर बोल रहे हैं. चिकसौरा रोड मेें दल्लू बिगहा से सोहरापुर तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.