नगर निगम ने वित्तीय साल का बनाया विजन
Advertisement
शहर के 113 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी
नगर निगम ने वित्तीय साल का बनाया विजन 16 कार्यों को पूरा करने का लिया संकल्प बिहारशरीफ : नगर निगम ने वित्तीय साल का विजन तैयार किया है. नये वित्तीय साल में संकल्प वर्ष के रूप में काम करने का ड्रीम है. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने वित्तीय साल 2016-17 के लिए 16 संकल्पों का […]
16 कार्यों को पूरा करने का लिया संकल्प
बिहारशरीफ : नगर निगम ने वित्तीय साल का विजन तैयार किया है. नये वित्तीय साल में संकल्प वर्ष के रूप में काम करने का ड्रीम है. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने वित्तीय साल 2016-17 के लिए 16 संकल्पों का विजन तैयार किया है. भेंट वार्त्ता में उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो इसी वित्तीय साल में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण में शामिल हो जायेगा. स्मार्ट सिटी में बिहारशरीफ को शामिल कराना ड्रीम है. इस ड्रीम को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के सात संकल्पों में से चार नगर निकाय से ही संबंधित है. हर घर को नल जल,पक्का
मकान,शौचालय,पक्की सड़कें शामिल है. इन चारों पर मिशन के रूप में काम हो रहा है. इसके साथ ही हर कार्य को मिशन के रूप में किया जायेगा.नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि विजन को धरातल पर उतारने के लिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव की ओर से भी पूरा सहयोग मिल रहा है.उन्होंने आश्ववासन दिया है कि विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा. अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि नगर आयुक्त द्वारा बनाये गये विजन से शहर का और विकास होगा साथ ही लोगों को फायदा होगा.
दो सौ फीसदी राजस्व वसूली का लक्ष्य:
नागरिक सुविधा बेहतर तभी संभव है जब राजस्व की कोई कमी नहीं हो. इसके लिए नये वित्तीय साल में 15 करोड़ रुपये विभिन्न टैक्स से वसूली का लक्ष्य है. चालू वित्तीय साल में लक्ष्य से दो सौ फीसदी अधिक राजस्व की प्राप्ति का रिकार्ड बना है.
हर कर्मी को कार्य का लक्ष्य:
कोई संस्था व इकाई तभी विकास करता है जब उसके सभी कर्मी साथ मिलकर कार्य करते हैं. कर्मियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने के साथ ही हर माह के कार्य का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. उसी अनुरूप कार्य करने को कहा गया है.
हर घर को नल जल की व्यवस्था:
नगर निगम के द्वारा अगले वित्तीय साल में हर घर में नल जल की व्यवस्था करने का संकल्प लिया है. इसके लिए अटलअमृत योजना के तहत 75 करोड़ रुपये का आवंटन का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. इसकी अनुमति मिल गयी है. आवंटन आने के बाद कार्य शुरू कर दिया जायेगा. साथ ही जल पर्षद बोर्ड के द्वारा 17 वार्डों में नल जल की व्यवस्था पर काम हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement