चिकसौरा के फिरोजपुर मराची गांव की घटना
Advertisement
विवाहिता की गला घोंट कर हत्या
चिकसौरा के फिरोजपुर मराची गांव की घटना करायपरशुराय : चिकसौरा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर मरांची गांव में बीते रात्रि दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक विवाहिता को गला दबा कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना में मृतका के […]
करायपरशुराय : चिकसौरा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर मरांची गांव में बीते रात्रि दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक विवाहिता को गला दबा कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना में मृतका के भाई द्वारा थाना में ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव निवासी सोनू कुमार अपनेबहन पम्मी कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज से बीते पांच वर्ष पूर्व चिकसौरा थाना के फिरोजपुर मरांची गांव निवासी जनक महतो के पुत्र सत्येंद्र प्रसाद से किया था. शादी के बाद पति-पत्नी दोनों साथ में रह रहा था कि जहां एक बच्चा व एक बच्ची को जन्म दिया. इधर कुछ माह पूर्व से ससुराल वालों द्वारा रुपया की मांग करते हुए महिला को प्रताडि़त किये जाने लगा.
विवाहिता ने अपने मायके में जाकर परिजन से शिकायत किया, लेकिन उन्होंने ससुराल वालों द्वारा मांगों जा रहे राशि को देने से असमर्थ जतायी. फिर कुछ दिन पूर्व जब विवाहित खाली हाथ ससुराल गयी तो ससुराल वालों ने न सिर्फ तरह-तरह के ताना मारना शुरू किया, बल्कि मारपीट भी करने लगा था. इसी क्रम में बीते बुधवार की देर रात्रि पति समेत अन्य परिवार को मारपीट कर रहा था. विवाहित के साथ पास में रहे पांच वर्षीय पुत्र को भी जान मारने के नीयत से पति ने पुत्र को जमीन पर पटक दिया.
उसके बाद ससुराल के अन्य परिवार मिल कर विवाहिता को गला दबा कर हत्या कर सभी लोग घर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. इस बात की खबर किसी प्रकार से मायके वालों को खबर मिली जहां मायके वालों के पहल पर चिकसौरा पुलिस ने घर से विवाहिता की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया है.
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटना में मृतका के भाई सोनू कुमार के बयान पर पति सत्येंद्र प्रसाद, ससुर जनक महतो एवं गोतनी, भैंसुर को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement