नालंदा पुलिस ने शुरू की तैयारी
Advertisement
विस चुनाव के तर्ज पर होगा पंचायत चुनाव
नालंदा पुलिस ने शुरू की तैयारी अभियुक्तों की जमानत करायी जायेगी रद्द एसडीपीओ व इंस्पेक्टर को मिली बड़ी जिम्मेवारी बिहारशरीफ : विधान सभा चुनाव की तर्ज पर पंचायत चुनाव कराये जायेंगे. इस बाबत जिले के सभी एसडीपीओ व इंस्पेक्टर को बड़ी जवाबदेही सौंपी गयी है. जिले के सभी थानाध्यक्षों को इस संबंध में विशेष हिदायत […]
अभियुक्तों की जमानत करायी जायेगी रद्द
एसडीपीओ व इंस्पेक्टर को मिली बड़ी जिम्मेवारी
बिहारशरीफ : विधान सभा चुनाव की तर्ज पर पंचायत चुनाव कराये जायेंगे. इस बाबत जिले के सभी एसडीपीओ व इंस्पेक्टर को बड़ी जवाबदेही सौंपी गयी है. जिले के सभी थानाध्यक्षों को इस संबंध में विशेष हिदायत पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया जा चुका है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों के उन अपराधियों की सूची तैयार करने का सख्त निर्देश जारी किया गया है,
जो पिछले दस वर्षों से फरार चल रहे हैं.एक दशक से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर एक हजार रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया गया है. एसपी ने बताया कि संबंधित अपराधी की गिरफ्तारी अगर किसी व्यक्ति के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर होती है तो इनाम की राशि संबंधित व्यक्ति को पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया जायेगा. इसके अलावे जिले के इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह वैसे अपराधियों की सूची तैयार करें जो बार-बार अपराध कर जेल की हवा खाते हैं. वैसे अपराधियों की जमानत याचिका खारिज करने पर पुलिस मेहनत करेगी.
पंचायत चुनाव से संबंधित तैयारियों की चर्चा करते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने बताया कि जिले के एसडीपीओ स्तर के पदाधिकारियों को मिली बड़ी जवाबदेही में क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के लिए नामित अपराधियों की सूची तैयार करने से संबंधित निर्देश जारी किये गये हैं.निकट भविष्य में पंचायत चुनाव से संबंधित तैयारियों को लेकर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाना है. बैठक के माध्यम से दूसरी महत्वपूर्ण तैयारियों की चर्चा की जायेगी.एसपी ने बताया कि जिले के कारा में बंद सात वैसे बंदियों की सूची तैयार की गयी है,जो जेल में बंद रह कर आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता रखते हैं.वैसे बंदियों को दूसरे जेलों में भेजा जायेगा.
गश्ती व्यवस्था को और किया जायेगा सख्त: थाना स्तर से क्षेत्र में होने वाली गश्ती व्यवस्था को पहले से और सख्त किया जायेगा. संबंधित थानाध्यक्षों को सप्ताह में एक दिन स्वयं गश्ती की कमान संभालेंगे. थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के उस स्थान की पहचान करेंगे जहां अवैध शराब का निर्माण किया जाता है. संबंधित अवैध शराब कारोबारियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर विधि-संगत कार्रवाई करने से संबंधित विशेष निर्देश जारी किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement