बिहारशरीफ : खेतों की मुकम्मल सिंचाई करके ही पैदावार को बढ़ाया जा सकता है. जिले में सिंचाई व्यवस्था की क्या हालत है, इसका सर्वे सांख्यिकी कार्यालय द्वारा किया जायेगा. सर्वे की तैयारी की पहल विभाग द्वारा कर दिया गया. इसी कड़ी में पंचम लघु सिंचाई योजनाओं का सर्वे जिले में कराया जायेगा.
सर्वे कार्य शुरू करने के पूर्व मंगलवार को स्थानीय टाउन हॉल में कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कितने नलकूप है. कितने नलकूप चालू हालत में और किन कारणों से बंद है, इसका व्यापक निरीक्षण कराया जायेगा. निरीक्षण के क्रम में यह भी देखना है कि जिले में किन-किन स्थानों में पटवन के लिए किन-किन स्थानों में नलकूप की आवश्यकता है.
सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि 16 फरवरी से जिले में सर्वे अभियान शुरू कर दिया जायेगा. इससे पहले अनुमंडल स्तर पर कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग में यह बताया जायेगा कि कैसे रिपोर्ट को तैयार करना है.
रिपोर्ट आने के बाद विभाग सरकार के पास भेज दिया जायेगा. उसी अनुसार सिंचाई के लिए नलकूपों की व्यवस्था को दुरुस्त करने की योजना सरकार द्वारा बनायी जायेगी.