बिहारशरीफ : सोमवार को नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी.घटना नालंदा जिले के भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के खिदरचक गांव में घटी. घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी कृष्ण प्रसाद का चार वर्षीय पुत्र सोनू अपनी चचेरी बहन कोमल के साथ घर स्थित एक पुस्तकालय के समीप खेल रहा था.
Advertisement
नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत
बिहारशरीफ : सोमवार को नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी.घटना नालंदा जिले के भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के खिदरचक गांव में घटी. घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर […]
थोड़ी ही दूरी पर इनके पिता खेत में काम कर रहे थे.पिता को खेत पर काम करता देख दोनों बच्चे खेत पर जाने को लेकर वहां बने एक अस्थायी पुल से गुजर रहे थे,जहां पैर फिसलने के दौरान दोनों पंचाने नदी में डूब गये.घटना की जानकारी के बाद बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की गयी,लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.भाई-बहन की हुई एक साथ मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.
सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुल निर्माण में आ रही विलंब को इस दुखद हादसे का कारण बताया है.गांव के मुखिया ने बताया कि पुल के निर्माण में आ रही देरी को लेकर पिछले बार ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार भी किया गया था,बावजूद इसके प्रशासन व सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हुआ है.इधर सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.पुलिस ने दोनों बच्चों के शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.भागन बिगहा ओपी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में एक कांड दर्ज कर लिया गया है.
पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव ले जाने के दौरान उग्र लोगों ने पिचासा मोड़ को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया.सड़क जाम कर रहे लोग गांव में पुल के निर्माण की मांग कर रहे थे.जाम की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे भागन बिगहा ओपी प्रभारी मुकेश कुमार व रहुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर जाम को मुक्त कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement