जनता दरबार में बिजली बिल की गड़बड़ी व राशन किरासन में धांधली की आयी ज्यादा शिकायत
Advertisement
सभी वादों पर कार्य कर रही है सरकार: शक्ति
जनता दरबार में बिजली बिल की गड़बड़ी व राशन किरासन में धांधली की आयी ज्यादा शिकायत हिलसा : महागंठबंधन कार्यालय में शनिवार को विधायक शक्ति सिंह यादव ने जनता दरबार लगा कर जनता की फरियाद को सुना. इसमें सबसे ज्यादा बिजली बिल की गड़बड़ी व राशन-किरासन में धांधली का शिकायत आया. विधायक ने संबंधित विभागों […]
हिलसा : महागंठबंधन कार्यालय में शनिवार को विधायक शक्ति सिंह यादव ने जनता दरबार लगा कर जनता की फरियाद को सुना. इसमें सबसे ज्यादा बिजली बिल की गड़बड़ी व राशन-किरासन में धांधली का शिकायत आया. विधायक ने संबंधित विभागों को समस्या को निपटारा करने को कहा. इस दौरान विधायक श्री यादव ने बताया कि चुनाव के समय जनता से जो भरोसा कर हम जनप्रतिनिधि के रूप में जीताने का काम किया है और जनता के समक्ष जो हमने वादा किया था.
उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. बिल्कुल सभी वायदों पर खरा उतरुगा. किये गये वायदों का चरण बद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वायदों के मुताबिक सभी सात निश्चयों पर काम किया जाने लगा है. पटरी पर से उतर गयी शिक्षा व्यवस्था को सबसे पहले दुरुस्त करने के लिए प्रभावशाली कमद उठाये जा रहे हैं. स्कूलों में शिक्षकों कि नियमित उपस्थित सुनिश्चित करने एवं एमडीएम का लाभ शत प्रतिशत बचचों तक पहुंचाने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कहा गया है.
उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करें. इसके लिए विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनता व बिहार की महिलाएं कि आवाज था बिहार में शराब बंदी कानून लागू हो. उस महिलाओं कि आवाज पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी एक अप्रैल से बिहार में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा को शत प्रतिशत पूरा किया जायेगा.
इसके लिए जिला प्रशासन काम करना शुरू कर दिया है. इसी प्रकार गांव-गांव में बिजली पहुंचाने का वादा हो या पक्की सड़क, नाली, गली में काफी तेजी से काम किया जा रहा है. आज गांवों में 20-22 घंटा बिजली मिल रही है. सरकार का प्रयास है कि शहर के तर्ज पर गांवों में सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास हिलसा का विकास में पहली प्राथमिकता होगा. प्रत्येक सप्ताह के शनिवार व रविवार को जनता के बीच समय देकर जनता कि समस्या को सुनने का काम करता हूं और इसे हरसंभव समस्या को दिनान करने का प्रयास कर रहा हूं. जनता दरवार में आया शिकायत के मुताबिक संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को समस्या को जल्द निपटारा करने को कहा.
उन्होंने साफ कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव, भवानी मुखिया, डा. शैलेन्द्र प्रसाद, संजय मुखिया, शिशुपाल मुखिया, प्रेम मुखिया आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement