26 विभागों की ओर से निकाली जायेगी झांकी
Advertisement
गणतंत्र दिवस की झांकियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
26 विभागों की ओर से निकाली जायेगी झांकी बिहारशरीफ : गणतंत्रता दिवस पर निकाली जाने वाली झांकियों को अंतिम रूप दिया जा जा रहा है. कई विभागों द्वारा रंग बिरंगी झांकिया निकाली जायेगी. 26 विभागों द्वारा झांकियों का निर्माण अंतिम चरण में है. मद्य निषेघ से लेकर इंदिरा आवास के मॉडल की प्रर्दशनी की जायेगी. […]
बिहारशरीफ : गणतंत्रता दिवस पर निकाली जाने वाली झांकियों को अंतिम रूप दिया जा जा रहा है. कई विभागों द्वारा रंग बिरंगी झांकिया निकाली जायेगी. 26 विभागों द्वारा झांकियों का निर्माण अंतिम चरण में है. मद्य निषेघ से लेकर इंदिरा आवास के मॉडल की प्रर्दशनी की जायेगी. डीआरडीए के सहायक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्र्रामीण विकास विभाग द्वारा इंदिरा आवास की झांकी तैयार की गयी है. इंदिरा आवास के साथ स्वच्छता का प्रतीक शौचालय का भी दर्शाया गया है. साथ की पेयजल के लिए चापाकल को भी झांकी में दिखाया गया है.
हालांकि झांकियों में मद्य निषेध को प्रमुखता देने की बात प्रशासन द्वारा कही जा रही है. स्वास्थ्य, पीएचइडी, डीआरडीए, उत्पाद, नगर निगम, कृषि, शिक्षा आंगनबाड़ी, कस्तूरबा विद्यालय समेत अन्य विभाग की भी झांकी निकाली जायेगी. गणतंत्रत दिवस की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा जोरों से की जा रही है. 26 जनवरी को सोगरा हाई स्कूल के मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगेे. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार के द्वारा तिरंगे का सलामी दी जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement