शेखपुरा : भाकपा माले के राज्यव्यापी आंदोलन के मौके पर शिष्टमंडल से मिलने जब अधिकारी धरनास्थल पर नहीं पहुंचे तब नेताओं ने जम कर रोष प्रकट किया. नेताओं ने कहा कि तानाशाह सरकार की भ्रष्ट अधिकारियों को जनता की कोई फिक्र नहीं है. धरनास्थल पर सुरक्षा का सवाल हो अथवा जतना की मांगों का मुद्दा. इसकी अगर परवाह नहीं की गयी तब पार्टी अपने जन आंदोलन को मजबूत बनायेगी.
नेताओं ने इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि शनिवार को कसार की धरना में कोई सरकारी प्रतिनिधि नहीं पहुंचे थे. पंचायत चुनाव में खड़े होने के लिए उम्मीदवारी के लिए घरों में शौचालय की शर्त पर माले नेताओं ने महागठबंधन पर जम कर निशाना साधा. मौके पर पंचायत स्तरीय धरना की अध्यक्षता सूबेलाल सूबे ने की. जबकि संचालन पार्टी नेता कमलेश कुमार मानव ने की.
विजय कुमार विजय,कमलेश प्रसाद,राजेश्वर राय,शिवनंदन राय,नरेश रविदास समेत अन्य लोग मौजूद थे. जमीनी नेताओं को लोकतांत्रिक देश में पंचायती राज चुनाव से वंचित करना चाहती है. मगर माले गरीबों की लड़ाई को न सिर्फ लड़ेगी,बल्कि जितेंगे भी. मौके पर माले नेताओं ने भूमिहीनों को 05 डिसमिल जमीन गरीबों का बीपीएल में नाम जोड़ने समेत अन्य मांगों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ 09 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय पर धरना का ज्ञापन सौंपा.