ओपन जिम से लेकर बच्चों के मनोरंजन के लिए कई उपस्कर की भी व्यवस्था होगी
Advertisement
50 लाख से चकाचक होगा चिड्रेन पार्क
ओपन जिम से लेकर बच्चों के मनोरंजन के लिए कई उपस्कर की भी व्यवस्था होगी वाटर फॉलिग की भी व्यवस्था बिहारशरीफ : शहर के अंबेर चौक पर स्थित चिड्रेन पार्क के दिन अब बहुुरने वाले है. पचास लाख रुपये से पार्क को चकाचक करने की योजना है. नगर निगम द्वारा डीपीआर बना लिया गया है.जल्द […]
वाटर फॉलिग की भी व्यवस्था
बिहारशरीफ : शहर के अंबेर चौक पर स्थित चिड्रेन पार्क के दिन अब बहुुरने वाले है. पचास लाख रुपये से पार्क को चकाचक करने की योजना है. नगर निगम द्वारा डीपीआर बना लिया गया है.जल्द की योजना पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. अटल अमृत योजना से पार्क का सौदर्यीकरण कराया जायेगा. पार्क में ओपन जिम से लेकर बच्चों के मनोरंजन के लिए कई उपस्कर की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा पार्क को मनोरंजन के लिए कई और उपस्कर भी लगाये जायेंगे.
वाटर फॉलिग की भी व्यवस्था होगी. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि शहर के व्यस्तम एरिया में पार्क बनने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी. सुबह शाम पार्क में भ्रमण भी कर सकते है. मेयर सुधीर कुमार व उपमेयर शंकर कुमार ने बताया कि अभी 50 लाख आवंटित किया गया है.
70 लाख से बनाया जा रहा प्रशासनिक भवन
बिहारशरीफ नगर निगम के कैंपस में एक नया प्रशासनिक भवन बनाया जा रहा है. 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाला भवन दो माह में बनकर तैयार किया.
उक्त भवन पूण रुपेण हाइटेक होने के साथ ही एयरकंडीशन होगा.भवन बनने से अफसरों व कर्मियों के बैठने के समस्या दूर हो जायेगी. भवन में मेयर, उपमेयर से लेकर वार्ड पार्षदों के के सामूहिक चैंबर भी बनाये जायेंगे. नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल गया है. इसी को लेकर नगर निगम द्वारा अपनी तैयारी पूरी जोर-शोर कर रहा है.
स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण में प्रगति होने से नगर निगम के कार्यभार के विस्तार के साथ ही कर्मियों व अफसरों की संख्या में भी इजाफा हो जायेगा. वर्तमान समय में नगर निगम में वार्ड पार्षदों के बैठने का स्थान नहीं होने के कारण लोगों को इधर-उधर शरण लेना पड़ रहा हैं. साथ की, टैक्स संग्रहकर्ताओं के भी बैठने के हॉल नहीं है. उक्त भवन के बन जाने से कर्मियोें व प्रतिनिधियों को काफी सहूलियत होगी.
वाहनों के लिए बनाया गया है शेड
नगर निगम के वाहनों को सुरक्षित रखने के ्रलिए नगर निगम के पिछले हिस्से में वाहन शेड बनाया गया है. उक्त शेड में ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों के रखने के लिए पर्याप्त स्थान है. शेड नहीं होने से जहां-तहां वाहनों को रखना पड़ता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement