27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के आरोप में आठ पर जुर्माना

थरथरी : ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग सक्रिय दिखी. बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी ने आदेश पर विभाग के कनिय अभियंता शैलेश कुमार ने सघन छापेमारी कर आठ लोगों पर जुर्माना के साथ थरथरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. बताया जाता है कि सघन छापेमारी के दौरान आठ लोगों […]

थरथरी : ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग सक्रिय दिखी. बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी ने आदेश पर विभाग के कनिय अभियंता शैलेश कुमार ने सघन छापेमारी कर आठ लोगों पर जुर्माना के साथ थरथरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. बताया जाता है कि सघन छापेमारी के दौरान आठ लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा. पकड़े गये आठ लोगों पर 81,994 रुपये का जुर्माना के साथ थरथरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया.

विभागीय जानकारी के अनुसार मनोहर यादव पर 11,700, विकास कुमार पर 13,372, सुरेश कुमार पर 13,000, कृष्णा पासवान पर 5,850, महेन्द्र यादव पर 13,000, चंद्रदीप पासवान पर 5,850, शरण पासवान पर 5,850 जुर्माना किया गया है. इन सभी सलेमपुर निवासी और जितेंद्र कुमार अस्ता निवासी पर 13,372 का जुर्माना किया गया.

शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ तो घरेलु कनेक्शन को कामर्शियल के रूप में अपने दुकान में इस्तेमाल कर रहे थे तो कुछ ने बिजली बिल नहीं देने पर विद्युत कनेक्शन काट देने पर टोका फंसा कर बिजली की चोरी करते रंग हाथ पकड़े गये. ये सभी बिजली विभाग को लाखों का चुना लगा रहे थे. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग का छापेमारी जारी रहेगा. छापेमारी टीम में राकेश कुमार,अजीत कुमार,अभिषेक राज मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें