29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा से 14 कुख्यात डकैत गिरफ्तार

चार पिस्टल,17 कारतूस,दस मोबाइल , एक स्कॉरपियो व तीन बाइक बरामद दूसरे जिले के अपराधियों से सांठ-गांठ के प्रमाण भाड़े पर भी देते हैं बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम जिले में कई बड़ी लूटपाट व डकैती की घटना में रही है संलिप्तता स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायेगी पुलिस इनसे जुड़े कई और अपराधियों की […]

चार पिस्टल,17 कारतूस,दस मोबाइल , एक स्कॉरपियो व तीन बाइक बरामद

दूसरे जिले के अपराधियों से सांठ-गांठ के प्रमाण
भाड़े पर भी देते हैं बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम
जिले में कई बड़ी लूटपाट व डकैती की घटना में रही है संलिप्तता
स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायेगी पुलिस
इनसे जुड़े कई और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष पुलिस टीम का गठन
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने एक साथ 14 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी में कामयाबी पायी है.सभी गिरफ्तारियां मंगलवार की मध्य रात्रि व बुधवार की अहले सुबह जिले के विभिन्न स्थानों से एक साथ की गयी.गिरफ्तार सभी अपराधी जिले में घटी बड़ी लूट व डकैती की घटनाओं में अपनी संलिप्तता रखते थे.पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में लूट के चांदी के आभूषण,दस मोबाइल फोन,नौ किलो लूट की चांदी के अलावे चार पिस्टल,17 कारतूस,झारखंड से निबंधित एक स्कॉपियो गाड़ी व तीन बाइकों की बरामदगी की है.
उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी.उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह राजगीर थाना क्षेत्र के पंडित पुर मोड़ के पास कुछ अपराधी एक स्वर्ण व्यवसायी को लूटने को लेकर जमा हुए है.सूचना के तत्काल बाद राजगीर के सर्किल इंस्पेक्टर व राजगीर थानाध्यक्ष उदय शंकर दल-बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर मौके से आठ कुख्यात अपराधियों को धर-दबोचा.गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने छोटू कुमार वर्मा एवं शरण कुमार सोनी के घर से लूट के नौ किलों चांदी के आभूषण बरामद किये.
एसपी ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में सिलाव के स्वर्ण व्यवसायी राकेश कुमार से राजगीर थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव के पास अपराधियों ने चांदी की लूट की थी.एसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा सिलाव के स्वर्ण व्यवसायी से 25 किलों चांदी की लूट हुई थी,जिसमें से पुलिस द्वारा नौ किलों चांदी की बरामदगी कर ली गयी.एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों के तार दूसरे जिले से जुड़े होने के प्रमाण पुलिस को मिले हैं.
गिरफ्तार सभी अपराधी नालंदा के अलावे गया,नवादा,शेखुपरा एवं पटना जिले में कई स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.बुधवार की अहले सुबह पुलिस को दूसरी कामयाबी एकंगरसराय थाना क्षेत्र के मदनपुर तरवनी खंधा के पास से मिली.उक्त स्थान पर अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली थी.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने उक्त स्थान से छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया,हालांकि उक्त स्थान से तीन अपराधी भागने में सफल रहे,फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें