31 जनवरी तक मिलेगी सब्सिडी
Advertisement
आधार कार्ड खाते से लिंक नहीं हुआ, तो अब भी है मौका
31 जनवरी तक मिलेगी सब्सिडी जनवरी तक सीधे मिलेगी रसोई गैस की सब्सिडी इसके और बढ़ने की है संभावना बिहारशरीफ : रसोई गैस के जिन उपभोक्ताओं का आधार नंबर अब तक बैंक खातों से लिंक नहीं हुए हैं, उन्हें फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है. गैस एजेंसियों में आधार नंबर लिंक कराने की प्रक्रिया […]
जनवरी तक सीधे मिलेगी रसोई गैस की सब्सिडी
इसके और बढ़ने की है संभावना
बिहारशरीफ : रसोई गैस के जिन उपभोक्ताओं का आधार नंबर अब तक बैंक खातों से लिंक नहीं हुए हैं, उन्हें फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है. गैस एजेंसियों में आधार नंबर लिंक कराने की प्रक्रिया अभी भी जारी है. उपभोक्ता गैस एजेंसियों के साथ ही बैंक खातों में आधार नंबर लिंक करा सकते हैं. जनवरी के अंत तक रसोई गैस के घरेलू उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी मिलेगी. यह अवधि और बढ़ायी जा सकती है.
35 फीसदी उपभोक्ताओं का आधार नंबर लिंक नहीं :
जिले में रसोई गैस के लगभग एक लाख उपभोक्ता है. इनमें से 65 फीसदी उपभोक्ताओं के ही आधार नंबर बैंक खाते से लिंक हो पाये हैं. ऐसे में सब्सिडी की राशि सीधे बैंक खाते में भेजने का नियम लागू होते ही करीब 35 फीसदी उपभोक्ता सब्सिडी की राशि से वंचित हो जायेंगे. इंडियन फाइनेंशियन सिस्टम वाले बैंक में हो खाते : डाक घर अथवा सहकारी बैंक में खाता होने की स्थिति में डीबीटीएल का लाभ नहीं मिलेगा. डीबीटीएल के लाभ के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाता होना जरूरी है.
घरेलू गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं के खाते में जमा होंगे, जिनके खाते इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड वाले बैकों में होगे. ऐसा नहीं होने पर सब्सिडी की राशि खाते में जमा नहीं हो सकेगी. इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड के माध्यम से ही सब्सिडी की राशि ट्रांसफर होती है.
आधार कार्ड ही नहीं, सब्सिडी कैसे मिलेगी : बहुत से ऐसे रसोई गैस के उपभोक्ता है, जिनके अब तक आधार कार्ड ही नहीं बने हैं. ऐसे में उन उपभोक्ताओं के लिए आधार नंबर लिंक कराने की बात ही दूर की कौड़ी है. 31 दिसंबर तक सभी के आधार नंबर जेनरेट करने का लक्ष्य रखा गया था, जो पूरा नहीं हो पाया है.
अब भी करीब 35 हजार उपभोक्ता ऐसे है जिनका आधार पंजीयन नहीं हो पाया है. पूर्व में यह व्यवस्था थी कि 31 दिसंबर तक आधार नंबर खाते से लिंक नहंी होने पर सब्सिडी की राशि रोक दी जायेगी, मगर जनवरी माह तक सब्सिडी की राशि रोकने जैसे कदम नहीं उठाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement