चावल संग्रहण केंद्र के प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण
बिहारशरीफ : पैक्स द्वारा तैयार चावल राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने का कार्य सुगमता पूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से बुधवार को स्थानीय हरदेव भवन में सीएमआर संग्रहण केंद्र के प्रभारी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम ने कहा कि मिल्ड चावल के संग्रहण के समय उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाय.
पैक्स द्वारा तैयार चावल के संग्रहण के लिए जिले में बनाये गये चावल संग्रहण केंद्र के नियमित संचालन व प्रभारी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय,ताकि इस कार्य में किसी तरह का व्यवहार उत्पन्न नहीं हो सके. संग्रहण केंद्र प्रभारियों को हिदायत दी गयी कि राजय खाद्य निगम से पैक्स को निर्गत इन्फोर्समेंट ऑर्डर के अनुरूप ही पैक्स से चावल प्राप्त किया जाये. संग्रहण केंद्र पर इस तरह की व्यवस्था निभायी जाय,
ताकि पैक्स को अनावश्यक रूप से इंतजार करना नहीं पड़े. इस दौरान बताया गया कि सभी संग्रहण केंद्रों पर मॉइश्चर मशीन एवं इलेक्ट्रॉनिक तराजू अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखा जाय. डीएम डॉ. त्याग राजन ने कहा कि चावल के संग्रहण में क्रमवार पद्धति का अनुपालन किया जाय ताकि किसी को शिकायत का मौका नहीं मिल सके. शिविर में अपर समाहर्ता विभागीय जांच खुर्शीद आलम, राजगीर के एसउीओ ज्योतिनाथ शाहदेव सहित राज्य खाद्य निगम के पदाधिकारी तथा सभी संग्रहण केंद्र के प्रभारी मौजूद थे.