Advertisement
दो स्थानों पर कई मूर्तियों की चोरी
– गिरफ्तारी व बरामदगी को लेकर छापेमारी जारी बिहारशरीफ/एकंगरसराय : जिले में सुरक्षा की चौपट होती व्यवस्था की बीच मूर्ति तस्करों दो स्थानों से कई बेशकीमती मूर्तियां चूरा ली. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी हुई मूर्ति की बरामदगी का दावा कर रही है.दोनों घटनाएं गुरुवार की रात अलग-अलग समय पर घटी […]
– गिरफ्तारी व बरामदगी को लेकर छापेमारी जारी
बिहारशरीफ/एकंगरसराय : जिले में सुरक्षा की चौपट होती व्यवस्था की बीच मूर्ति तस्करों दो स्थानों से कई बेशकीमती मूर्तियां चूरा ली. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी हुई मूर्ति की बरामदगी का दावा कर रही है.दोनों घटनाएं गुरुवार की रात अलग-अलग समय पर घटी है.
पहली घटना जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के महाराजगंज ठाकुरबाड़ी में घटी.अज्ञात अपराधियों ने ठाकुरबाड़ी के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर काले धातु से निर्मित छह बेशकीमती मूर्ति की चोरी कर ली.
मूर्ति की कीमत लाखों रुपये में बतायी जा रही है.घटना के संबंध में ठाकुरबाड़ी के पुजारी व तारापुर गांव निवासी नरेश पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की प्रात: पूजा करने के लिए ठाकुरबाड़ी आये तो पाया कि मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे सभी ताले कटे हुए हैं,मंदिर में रखे भगवान विष्णु,देवी लक्ष्मी,शाली ग्राम देवता सहित अन्य देवी-देवताओं की अति प्राचीन काले पत्थर से निर्मित मूर्ति गायब है.
घटना की सूचना पहले ग्रामीणों को दी गयी.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एकंगरसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी वहां मौजूद लोगों से ली.
बताया जाता हे कि वर्ष 2010 में भी अज्ञात अपराधियों ने इसी स्थान पर मूर्ति चुराने का प्रयास किया था.मूर्ति की चोरी में सफल नहीं होने पर अपराधियों द्वारा ठाकुरबाड़ी में सो रहे महारजगंज गांव निवासी वासुदेव महतोकी हत्या गोली मार कर दी थी.मूर्ति चोरी की दूसरी घटना जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव में गुरुवार की देर रात्रि घटी.
अज्ञात अपराधियों ने गांव के महादेव मंदिर से भगवान बुद्ध की प्राचीन काले पत्थर से निर्मित मूर्ति की चोरी कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना जब संबंधित थाना पुलिस को दी गयी तो पुलिस समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी. नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी व मूर्ति की बरामदगी के सख्त निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष को दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement