एकंगरसराय : प्रखंड संसाधन केंद्र एकंगरसराय द्वारा बुधवार को एकंगरसराय उच्च विद्यालय के मैदान में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट (तरंग) 2016 कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जितनी जरूरी पढ़ाई है,उतनी ही जरूरी खेलकूद है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बच्चों के शिक्षा खेल समेत अन्य जरूरी कार्यों के लिए कृतसंकल्पित है. सूबे में बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल,इंजीनियरिंग,उच्च विद्यालयों को +2 का दर्जा प्राथमिक विद्यालयों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय का दर्जा देकर संसाधन से लैस,तकनीकी तरीके से शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है.
इस तरंग प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़,400 मीटर दौड़,लंबी कूद,ऊंची कूद,कबड्डी, वॉलीबॉल, पेंटिंग के साथ क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. बीइओ बैजनाथ चौधरी ने विजेता को कलम-कॉपी, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर बीडीओ पंकज कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार यादव,प्रमुख मनोरमा देवी,बीइओ बैजनाथ चौधरी, समन्वयक रमेश कुमार, नवल किशोर प्रसाद, सुजीत कुमार, विनोद कुमार, सुधीर कुमार, संतोष यादव, अजय कुमार, संजय कुमार, उमेश कुमार, दयानंद प्रसाद, उमाकांत प्रसाद सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.