18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं डीजे की धुन, तो कहीं पार्क में मस्ती

– हिरण्य पर्वत, सुभाष पार्क में पिकनिक मनाने को उमड़े शहरवासी – राजगीर में सैलानियों का उमड़ा सैलाब बिहारशरीफ. नव वर्ष का खुमार लोगों पर साफ दिख रहा है. गुरुवार की रात्रि के 12 बजे ही व्हाट्सएप, मोबाइल फोन से अपने सगे संबंधियों व दोस्तों को नव वर्ष की बधाई देने का जो सिलसिला शुरू […]

– हिरण्य पर्वत, सुभाष पार्क में पिकनिक मनाने को उमड़े शहरवासी

– राजगीर में सैलानियों का उमड़ा सैलाब

बिहारशरीफ. नव वर्ष का खुमार लोगों पर साफ दिख रहा है. गुरुवार की रात्रि के 12 बजे ही व्हाट्सएप, मोबाइल फोन से अपने सगे संबंधियों व दोस्तों को नव वर्ष की बधाई देने का जो सिलसिला शुरू हुआ है. अब तक जारी है.

राह चलते लोग भी जान पहचान के लोगों को नव वर्ष की बधाई देना नहीं भूल रहे हैं. सभी जाति व संप्रदाय के लोग नव वर्ष की इस खुशी में सारे गम व शिकवे भुला कर बधाई दे रहे हैं. पिकनिक स्पॉटों पर नव वर्ष का जश्न मनाने वाले का तांता लगा हुआ है. स्थानीय हिरण्य पर्वत पर शहरवासियों को सुबह से ही पिकनिक मनाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. लोग सपरिवार नव वर्ष की यह खुशी शेयर करते दिखे. स्थानीय सुभाष पार्क में युवा व बच्चों की अच्छी खासी भीड़ रही. बच्चों में नव वर्ष का उमंग व उत्साह देखते ही बनता है. नव वर्ष के अवसर पर छुट्टी को स्कूली बच्चों ने बहुत ही सलीके से सिलिब्रेट किया.

पूजा-अर्चना के साथ लोगों ने की दिन की शुरुआत:

लोग नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए अपना कार्यक्रम पूर्व से ही निर्धारित कर रखा था. मगर लोगों ने इस दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से की. लोग अहले सुबह स्नान कर पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों का रुख किया. स्थानीय धनेश्वर घाट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. इसके अलावा मंगला स्थान, भरावपर, सोहसराय, भैंसासुर, नई सराय आदि मोहल्लों के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की लाइन देखी गयी.

राजगीर में सैलानियों का उमड़ा हुजूम:

पर्यटन स्थल राजगीर में नव वर्ष को लेकर सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा. दूर दूर से लोग वाहनों पर पिकनिक मनाने की सारी सामग्री लेकर आये और वन क्षेत्रों में खाना बनाया. इसके साथ ब्रह्मकुंड में स्नान कर पिकनिक का आनंद उठाया. जगह जगह लोग नव वर्ष की खुशियां मनाते देखे गये. जगह जगह मधुर संगीत भी धुन पर युवक युवतियों को थिरकते देखा गया. राजगीर में चारों ओर लोग नये वर्ष का जश्न मनाते देखे गये.

मुर्गा,मीट की दुकानों पर लगी लाइन:

नव वर्ष का जश्न मनाने वालों का मुर्गा, मीट व मछली दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी. लोग बड़ी मात्रा में इन सामग्रियों की खरीदारी कर वाहनों में भर कर इधर उधर ले जाते दिखे. सब्जी सलाद की सामग्री की दुकानों पर भी लोगांे की अच्छी खासी भीड़ रही.

देर रात तक चला बधाई की सिलसिला:

गुरुवार की अर्द्ध रात्रि से नव वर्ष की बधाई देने का जो सिलसिला शुरू हुआ, जो शुक्रवार की देर रात तक जारी रही. डीजे व म्यूजिक की धुनों पर लोग देर रात्रि तक थिरकते रहे और नव वर्ष मंगल मय हो कहते रहे.

सुरक्षा का था तगड़ा प्रबंध :

शेखपुरा. 2016 का स्वागत यहां लोगों ने दिन खोल कर किया. आधी रात के बाद से ही लोग नये साल का जश्न मनाने में डूब गये. घड़ी की सूई 12 पार करते ही यहां नये साल के स्वागत और पुराने को विदा करने के लिए पटाखे छोड़े. बाद में सवेरे से ही स्नान आदि से निवृत्त होकर पूजा-पाठ के बाद घरों से निकल कर पिकनिक और पर्यटक स्थलों की सैर पर निकल गये. नगर क्षेत्र के गिरिहिंडा स्थित पहाड़ पर भोलेनाथ मंदिर, श्यामा सरोवर आदि पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी.

जिला प्रशासन ने भी इन भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम किये थे. जिलाधिकारी के निर्देश पर इन प्रसिद्ध स्थलों पर चिकित्सीय व्यवस्था और पीने के पानी की व्यवस्था टैंकर से की गयी थी. गश्ती दल में महिला पुलिस को भी लगाया गया था, परंतु मौसम के अचानक बदले मिजाज के कारण इन सार्वजनिक स्थानों पर अपेक्षा से कम भीड़ नजर आ रही थी. मांस, मछली तथा मुरगों की दुकान पर सवेरे से ही भीड़ जमा थी.

सवेरे से ही घना कुहरा और ठंड बढ़ जाने के कारण लोगों को पूर्व में तैयार किये गये कार्यक्रमों में तुरंत फेरबदल करना पड़ा. प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर आशातीत भीड़ नहीं रहने के कारण इन स्थलों पर वृहत स्तर पर किये गये तैयारियों पर असर पड़ा है.

श्यामा सरोवर में नौकायान के साथ-साथ मनोरंजन के कई उपाय किये गये थे. नये साल के जश्न में युवाओं के अलावा बच्चे और महिलाएं भी पीछे नहीं रहना चाह रही थी. आधी रात को शुरू हुए नये साल का जश्न लगातार चलता रहा. बड़ी संख्या में महिलाएं घरों से बाहर निकल कर सार्वजनिक स्थलों पर नये साल का जश्न मनाया. पिकनिक स्पॉट के अलावा घरों में भी नये साल के अवसर पर तरह-तरह के व्यंजन तैयार किये गये.

नव वर्ष पर सामूहिक भोज का आयोजन:बिहारशरीफ. स्थानीय सहोखर गांव में नव वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को कुशवाहा समाज की ओर से सामूहिक भोज का आयोजन किया गया.

इस सामूहिक भोज में कुशवाहा समाज की महिलाओं व पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस भोज में करीब 800 लोगों ने अपनी सहभागिता निभायी है. इस सामूहिक भोज के आयोजन में नरेश कुमार,महेन्द्र प्रसाद,राजेन्द्र प्रसाद उर्फ लोहा सिंह,प्रेम चंद कुमार,मनोज कुमार,जय राम कुमार,फकीरा प्रसाद, पिंटू कुमार, देव साहनी, अशोक महतो, विनोद कुमार ने अहम भूमिका निभाया.

एक-दूसरे को दी बधाई:नूरसराय. स्थानीय उद्यान महा विद्यालय में कृषि वैज्ञानिकों, अधिकारी व कर्मी एक दूसरे को हाथ मिला एक दूसरे को न्यू ईयर की बधाई दी. एक समय तो हैपी न्यू ईयर की ध्वनि से महा विद्यालय गूंज उठा. महा विद्यालय में एक दूसरे को हाथ मिला कर बधाई दिया. वहीं लोगों ने एक दूसरे से गले भी मिले. खास बात तो यह है कि अपने उम्र से अधिक आयु वालों को लोग पांव छू कर बड़ों से आशीर्वाद भी लेते नजर आये.

नये साल के स्वागत को ऐसे तो हर लोगों को बेशब्री से इंतजार रहता है. पर उद्यान महा विद्यालय में तो नये साल का स्वागत का अंदाज कुछ अलग ही नजर आया. कुछ दोनों तक बधाई देने, गले मिलने व आशीर्वाद लेने का सिलसिला चलता रहा. फिर लोग अपने काम में व्यस्त हो गये.

वहीं महा विद्यालय के प्राचार्य डा. पंचम कुमार ने राज्य के किसानों को नये साल में नयी उमंग के साथ नये अनुसंसाधन व वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर अपने को समृद्ध बनाने का अपील किया. इस मौके पर डाॅ एमडी ओझा,डाॅ विनोद कुमार,आशीष रंजन, दिनेश्वर रजक,शशि कांत,डाॅ एसके यादव, डाॅ दिव्या तिवारी, डाॅ अर्पिता दास, डाॅ निखत याजमी,डाॅ सीमा, डाॅ रंजू कुमार,मधु कुमारी, माया सिन्हा, कल्पलता कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें