11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के पांच टीवी के साथ चार गिरफ्तार

बिहारशरीफ : दुकान में सेंधमारी कर पंद्रह टेलीविजन की चोरी का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में चार स्कूली छात्रों की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस ने उनके पास से चोरी के पांच टेलीविजन व एक मोबाइल फोन बरामद किया है.चोरी की यह घटना पिछले माह की 27 तारीख को नगर थाना क्षेत्र […]

बिहारशरीफ : दुकान में सेंधमारी कर पंद्रह टेलीविजन की चोरी का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में चार स्कूली छात्रों की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस ने उनके पास से चोरी के पांच टेलीविजन व एक मोबाइल फोन बरामद किया है.चोरी की यह घटना पिछले माह की 27 तारीख को नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर स्थित आजम इलेक्ट्रिक नामक दुकान में घटी थी.

दुकान के मालिक मो.अकबर आजम द्वारा इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 577/15 दर्ज कराया गया था.गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातों की जानकारी देते सदर एसडीपीओ मो. सैफुर्र रहमान ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी गये सामान की बरामद को लेकर नगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.जिला खुफिया इकाई की टीम भी खात तौर से जुटी थी.

गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर शहर के कटरा निवासी जॉनी यादव के पुत्र निरंजन कुमार नंदलाल यादव के पुत्र सूरज कुमार व नूरसराय थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी लाल महतो के पुत्र मिथुन कुमार एवं रहुई थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी कौशलेंद्र प्रसाद का पुत्र सुबोध कुमार को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने उनके पास से चोरी की पांच टीवी व एक मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं.अपराधियों ने पुलिस ने उनके नाम भी बताये हैं,

जिनके पास चोरी की टीवी बेची गयी.एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को चोरी के संबंध में कई विशेष जानकारियां दी है.पुलिस के हत्थे चढ़े मिथुन व निरंजन एक सरकारी स्कूल का छात्र है,स्कूल के सटे ही वह दुकान थी जहां से इनके द्वारा सेंधमारी कर चोरी कर घटना को अंजाम दिया था.प्रेस वार्ता में नगर इंस्पेक्टर के अलावे डीआइयू के आलोक कुमार,सहायक दारोगा उमेश कुमार के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें