23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी ही नहीं देश की संस्कृति का परिचायक है कांग्रेस

बिहारशरीफ : कांग्रेस का 131 वां स्थाना दिवस सोमवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय धनेश्वर घाट मोहल्ले स्थित पार्टी कार्यालय राजेंद्र आश्रम में जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में विशेष समारोह का आयोजन किया गया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार ने पार्टी के ध्वज को फहराकर एवं उसे सलामी देकर […]

बिहारशरीफ : कांग्रेस का 131 वां स्थाना दिवस सोमवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय धनेश्वर घाट मोहल्ले स्थित पार्टी कार्यालय राजेंद्र आश्रम में जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में विशेष समारोह का आयोजन किया गया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार ने पार्टी के ध्वज को फहराकर एवं उसे सलामी देकर समारोह की विधिवत शुरुआत की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि कांग्रेस महज एक पार्टी ही नहीं बल्कि यह देश के संस्कृति व शक्ति का परिचायक हैं. कांग्रेस लोगों में संस्कार भरने का काम करती है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1885 में एओ ह्यूम द्वारा देश को गुलामी से मुक्ति दिलाने एवं दबे कुचले,पिछड़े,गरीब व शोषित वर्ग के लोगों के विकास के उद्देश्य के साथ कांग्रेस की स्थापना की गयी थी. कांग्रेस ने अपनी स्थापना के लक्ष्य को हासिल करते हुए न केवल देश को आजादी दिलाने में अंग्रणी भूमिका निभाई.

बल्कि देश को मजबूती के साथ खड़ा करने का काम किया. समारोह के दौरान कांग्रेस सेवा दल के बच्चु सिंह एवं महेश्वर पासवान को जिलाध्यक्ष द्वारा पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रदेश सचिव नवेन्दु झा, रामजी सिंह, राजेश्वर चौधरी, अमोद कुमार पाठक,
ओम प्रकाश राही, शिव कुमार यादव, मुन्ना पांडेय, अजीत कुमार, नव प्रभात प्रशांत, संजय महाराज, ताराचंद मेहता, रणविजय सिंह, संजीत कुमार, शांति देवी, वीणा देवी, उषा देवी, संजु पांडेय, अरुण कुमार सिंह, मो. जमील असरफ जमाली, कैप्टन शाहिद, डिम्पल देवी, राजीव रंजन कुमार, राम नंदन दयाल, तवरेज मल्लिक, किरानी पासवान, अजीत कुमार, दुखन दास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
प्रखंडवार अध्यक्ष मनोनित :
जिले के सभी प्रखंडों में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर दी गई है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डाॅ अम्बुज किशोर झा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिलाध्यक्ष श्री कुमार की अनुशंसा के आलोक में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने सभी प्रखंड अध्यक्षों के मनोनयन की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें