23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन से बेदखल करने के खिलाफ विरोध मार्च

हिलसा के बाराडीह का मामला एसडीओ के समक्ष माले ने किया प्रदर्शन हिलसा : महादलितों को गैर मजरुआ से दबंगों द्वारा बेदखल करने के खिलाफ भाकपा माले के बैनर तले शरिवार को सैकड़ों महिला-पुरुष झंडा बैनर के साथ बाराडीह गांव से विरोध मार्च निकाला तथा शहर के मुख्य मार्ग होते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष […]

हिलसा के बाराडीह का मामला

एसडीओ के समक्ष माले ने किया प्रदर्शन
हिलसा : महादलितों को गैर मजरुआ से दबंगों द्वारा बेदखल करने के खिलाफ भाकपा माले के बैनर तले शरिवार को सैकड़ों महिला-पुरुष झंडा बैनर के साथ बाराडीह गांव से विरोध मार्च निकाला तथा शहर के मुख्य मार्ग होते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों के संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि हिलसा थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में विगत 50 वर्षों से गैर मजरुआ जमीन पर महादलितों द्वारा खेती कर परिवार को भरण पोषण चला रहा था. जिस जमीन से बेदखल करने के लिए गांव के दबंगों द्वारा उक्त जमीन को जेसीबी मशीन से गट्ठा करवा कर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है.
कहा महागंठबंधन की सरकार बनते ही सामंती ताकत जमीन से बेदखल महादलितों के साथ ही घटना लगातार बढ़ रही है. इस दौरान नेताओं ने कहा कि अगर गरीबों पर जुल्म होगा तो भाकपा माले चुप नहीं बैठने वाली नहीं है.
इस मौके पर माले नेता चुन्नु चंद्रवंशी, कम्भु राम, भीम कुमार, शिव शंकर प्रसाद, दिनेश यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें