बिहारशरीफ : धान खरीद के लिए जिले के 244 पैक्स व 16 व्यापार मंडलों को 15- 15 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है. डीसीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 15 हजार क्विंटल धान की खरीदारी हो चुकी है.
बटाईदार भी अपना धान बेंचे इसकी भी व्यवस्था की गयी है. कृषि कार्यालय द्वारा अनुशंसा मिलने पर बटाईदार अपना धान सहजता से बेच सकते हैं. किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.सीआरएम गोदाम पर चावल के रूप में आपूर्ति करेंगे.राज्य खाद्य निगम द्वारा इसके लिए 25 केद्रों को चालू कर दिया गया है.