18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

177 चयनित एएनएम की होनी है पोस्टिंग

बिहारशरीफ : नव चयनित एएनएम के भाग्य का फैसला लॉटरी के माध्यम से होगा. लॉटरी ही तय कर पायेगा की नव चयनित एएनएम की पोस्टिंग किस अस्पताल में होगी. लॉटरी की तिथि सिविल सर्जन ने तय कर दी है. लॉटरी 26 दिसंबर को सिविल सर्जन कार्यालय में ही होगा. सरकार ने जिले के लिए 177 […]

बिहारशरीफ : नव चयनित एएनएम के भाग्य का फैसला लॉटरी के माध्यम से होगा. लॉटरी ही तय कर पायेगा की नव चयनित एएनएम की पोस्टिंग किस अस्पताल में होगी. लॉटरी की तिथि सिविल सर्जन ने तय कर दी है. लॉटरी 26 दिसंबर को सिविल सर्जन कार्यालय में ही होगा. सरकार ने जिले के लिए 177 एएनएम का चयन किया है. इन चयनित एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की पोस्टिंग के लिए नालंदा जिला आवंटित किया गया है.

आवंटित नव चयनित एएनएम की जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में ही सूची जारी की जा चुकी है. सूची में शामिल एएनएम को सूचित किया गया है कि लॉटरी की तिथि के दिन सिविल सर्जन कार्यालय में ससमय उपस्थित हों. ताकि लॉटरी के माध्यम से पोस्टिंग समय पर की जा सके.

लॉटरी में ही पदस्थापना की जगह रहेगी अंकित:
नव चयनित एएनएम लॉटरी खुद निकालेंगे लॉटरी में ही पदस्थापना वाली जगह अंकित रहेगी. अर्थात पदस्थापना अस्पताल का नाम रहेगा. जिस अस्पताल का नाम लॉटरी में निकलेगा. उसी अस्पताल के संबंधित एएनएम की पदस्थापना स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जायेगी. लॉटरी के ही दिन पदस्थापना पत्र भी मिल जाने की पूरी संभावना है. लॉटरी को लेकर नव चयनित एएनएम उत्साह भी देखा जा रहा है. जैसे जैसे लॉटरी की तिथि नजदीक आती जा रही है.
वैसे वैसे नव चयनित एएनएम में खुशी बढ़ती जा रही है. एएनएम केक मन में यह बात घूम रही होगी की लॉटरी के किस्मत किस अस्पताल के लिए खुलती है.
प्रमंडलीय आयुक्त के प्रतिनिधि व वरीय अधिकारियों की देखरेख में होगी लॉटरी
पोस्टिंग के लिए होने वाली लॉटरी वरीय अधिकारियों की देखरेख में होगी. इस लॉटरी में प्रमंडलीय आयुक्त के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव लॉटरी के दिन उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी, डीएम के प्रतिनिधि, सिविल सर्जन मौजूद रहेंगे.
यह व्यवस्था लॉटरी में पारदर्शिता बरतने के ख्याल से की गयी है. पटना आयुक्त के सचिव एवं क्षेत्रीय उप निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं के दिशा निर्देश के आलोक में लॉटरी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. जिले में 177 नव चयनित एएनएम की लॉटरी 26 दिसंबर को होगी. इसके अलावा संबोधन में 128 एएनएम की भी जिला आवंटित किया गया है. लेकिन सरकार से जिला स्वास्थ्य विभाग को इसके कागजात अभी अपर्याप्त है.
कागजात प्राप्त होने के बाद ही संशोधन एएनएम की लॉटरी बाद में हो सकेगी. सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि लॉटरी में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जायेगी. नव चयनित एएनएम की पोस्टिंग हो जाने पर स्वास्थ्य व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. लॉटरी करने की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें