डुमरांव़ : शादी-विवाह के मौके पर नगर के विभिन्न लॉजों में अक्सर वर-कन्या पक्षों की शादी संपन्न होती है़ इन लॉजों में बरातियों के स्वागत के लिए कई तरह के व्यंजनों का इंतजाम होता है़ अधिकांश व्यंजनों के रख-रखाव में प्लास्टिक के प्लेट, कटोरी व ग्लासों का उपयोग होता है़ बरात के जाने के बाद ही लॉज प्रबंधकों द्वारा सफाई कर सारे कचरे सड़क पर ही फेंक दिये जाते हैं,
जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में नप प्रशासन का कहना है कि कई बार लॉज प्रबंधकों को कूडा प्रबंधन करने की हिदायत दी गयी है, लेकिन वे ऐसा नहीं करते. कूड़े सड़क पर फेंकने को लेकर नप प्रशासन कार्रवाई करेगा. वहीं, बता दें कि जिन सड़कों पर कचरे को फेंका गया, उन रास्तों से गुजरना मुश्किल हो गया है.