राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के राजापुर और भरखरा गांव से दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सुनील यादव, पिता मनु यादव कांड संख्या 196/15 के अलावा हत्या और अपहरण के मामले में दोषी था,
जो विगत कई महीनों से फरार चल रहा था . मूल रूप से उत्तरप्रदेश के दरौली जिला अंतर्गत शेरपुर का रहनेवाला है, जो हत्या करने के बाद राजपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में छिपा हुआ था, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर यूपी पुलिस को सौंप दिया़ वहीं, दूसरी तरफ भरखरा गांव के रहनेवाले रामनिवास कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जो मारपीट के मामले में दोषी थे़