हिलसा : बबलू एक बड़ी साजिश के साथ घर में दाखिल हुआ था.वाकया शनिवार की देर संध्या की है.घर में दाखिल होते ही वह अपनी पत्नी को पास बुलाया.पत्नी के पास आते ही कमर से लोडेड पिस्तौल निकाल कर पत्नी पर चला दी.बेसुध बबलू कमरे को अंदर से बंद कर खुद के सिर पर तमंचा सटा कर घोड़ा दाग दिया.गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां जुटे,जहां लोगों ने बबलू को मौका-ए-वारदात पर खून से लथपथ मृत पाया.
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी रिंकू को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया.घटना थाना क्षेत्र के बड़की घोसी गांव की है.बबलू का पूरा नाम चितरंजन शर्मा है. बताया जाता है कि वारदात के वक्त वह नशे में चूर था,हालांकि उसके नशे में रहने की जानकारी अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी.
घटना की जानकारी के बाद हिलसा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अपने अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेजा है.इस संबंध में मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर संबंधित थाने में एक कांड दर्ज किया गया है.घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है,हालांकि पुलिस इस घटना को पति-पत्नी का आपसी विवाद मान कर चल रही है.
पुलिस द्वारा उस कमरे की भी तलाशी ली गयी,जहां बबलू द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया.हिलसा थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस इस संबंध में मृतक के करीबी रिश्तेदारों से भी विशेष पूछताछ करेगी.