Advertisement
कोल्ड स्टोरेज लूटकांड का खुलासा,दो गिरफ्तार
बिहारशरीफ : करीब ढ़ाई माह पूर्व भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मेहता कोल्ड स्टोरेज में घटी लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है.एसपी ने बताया कि इस मामले में स्थानीय सोहडीह गांव निवासी संजय कुमार व संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी में सोहसराय इंस्पेक्टर जेपी यादव की […]
बिहारशरीफ : करीब ढ़ाई माह पूर्व भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मेहता कोल्ड स्टोरेज में घटी लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है.एसपी ने बताया कि इस मामले में स्थानीय सोहडीह गांव निवासी संजय कुमार व संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी में सोहसराय इंस्पेक्टर जेपी यादव की मुख्य भूमिका रही.पुलिस ने दोनों के पास से लूटी गयी तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है.गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पुलिस विशेष पूछताछ कर रही है.तीन दिन पूर्व सोहसराय थाना क्षेत्र के सम्राट कोल्ड स्टोरेज में घटी भीषण लूटपाट की घटना के बाद हरकत में आयी नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है.
सोहसराय इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस इस बात की तफ्तीश करने में जुटी है कि क्या मेहता व सम्राट कोल्ड स्टोरेज में घटी लूटपाट की घटनाएं एक ही आपराधिक संगठनों द्वारा किये गये.पुलिस का दावा है कि निकट भविष्य में सम्राट कोल्ड स्टोरेज लूटकांड का भी उद्भेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement