बिहारशरीफ : नालंदा शूटिंग रेंज से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राएं दिल्ली ने अपना जलवा दिखायेंगे. 01 से 15 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में ये प्रतिभागी शामिल होंगे.
इस प्रतियोगिता में नालंदा शूटिंग रेज कल्याण बिगहा के 14 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इसमें जिले के 11 लड़का व तीन लड़कियां शामिल होंगे. नालंदा के प्रतिभागी एयर राइफल व एयर पिस्टल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
इसकी जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी आनंदी कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रविवार को जिले से सभी प्रतिभागी श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली रवाना होने वाले दल में नागमणि कुमार, सौरभ कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार, आरती कुमारी, अनुपम कुमार, बिटटू कुमार, शिव गंगा, अवनीश कुमार,अनीस कुमार, जीत रोहण, अंजली कुमारी, डॉली कुमारी, रिशिकांत कुमार आदि शामिल हैं.
टीम के साथ कोच के रूप में कौशल नव गठितया एवं मीरा कुमारी तथा टीम प्रबंधक के रूप में उमेश पासवान दिल्ली गये हैं. जिला खेल पदाधिकारी के बताया कि नालंदा शूटिंग रेंज के कई खिलाडि़यों ने राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं. उन्होंने दिल्ली जाने वाली टीम के खिलाडि़यों को शुभ कामना देते हुए उनसे बेहतर प्रदर्शन कर जिला व राज्य का नाम रौशन करने की अपील की है.