बिहारशरीफ : पोलियो बीमारी से बचाव के लिए कर्मी घर -घर जा कर बच्चों को पालियो रोधी की खुराक पिला रहे हैं. पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान पूरे जिले में चल रहा है. नवजात से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलायी जा रही है.
डब्लूएचओ के एसएमओ डा. निहार रंजन राय ने बताया कि पांच दिवसीय अभियान के दौरान जिले के छह लाख 15 हजार बच्चों को खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अभियान में लगे कर्मी बच्चों को खुराक पिलाने में जुटे हैं. कर्मी घर -घर जा कर बच्चों को खुराक तो पिला ही रहे हैं. साथ ही खेत-खलिहानों, ईंट भट्ठों पर रहने वाले बच्चों भी पोलियो से बचाव के लिए खुराक पिलायी जा रही है.
विभाग की योजना है कि खुराक पीने से एक भी बच्चा वंचित नहीं रह पायें. उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सुपरवाइजर अपनी नजर रखे हुए हैं. इतना ही नहीं जिला नियंत्रण कक्ष भी अभियान पर अपनी पैनी नजर रख रही है.