21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा महाविहार में चीवर महोत्सव शुरू

सिलाव (नालंदा) : नालंदा स्थित नव नालंदा महाविहार में मंगलवार से दो दिवसीय कठिन चीवरदान महोत्सव का शुभारंभ नव नालंदा महाविहार के रजिस्ट्रार एस.पी. सिन्हा ने किया. महोत्सव में भाग लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन सभी प्रतिभागी का पांच-पांच समूह बनाया गया था, जिसे 12 घंटे में चरखा […]

सिलाव (नालंदा) : नालंदा स्थित नव नालंदा महाविहार में मंगलवार से दो दिवसीय कठिन चीवरदान महोत्सव का शुभारंभ नव नालंदा महाविहार के रजिस्ट्रार एस.पी. सिन्हा ने किया. महोत्सव में भाग लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन सभी प्रतिभागी का पांच-पांच समूह बनाया गया था,

जिसे 12 घंटे में चरखा चला कर सूत से कपड़ा बनाना और उससे चीवर तैयार किया जा रहा है और उस चीवर को कठिन तप पूजा करने वाले म्यांमार के रहने वाले घमानन्दा को दान दिया गया. अरुणाचल प्रदेश से इस महोत्सव में भाग लेने आये पिच्खा, तासनी, चौतवा, इंगलिग, हॉगींग ने बताया कि यह महोत्सव हमलोगों के लिए बहुत ही पूज्य माना जाता है. यहां के लोगों ने जो हम लोगों को प्यार दिया है, उसे कभी नहीं भूलेंगे.

नालंदा की धरती सही में विद्वानों की धरती रही है. इस धरती को हमलोग नमन करते हैं. इस अवसर पर प्रो. राजेश रंजन, प्रो. विश्वजीत प्रसाद, प्रो. लामा आदि लोग मौजूद थे.

निकाली गयी कल्पतरु की झांकी : मंगलवार को दो दिवसीय कठिन चीवर दान कार्यक्रम नव नालंदा महाविहार में शुरू होने के पश्चात पहले दिन कल्पवृक्ष की झांकी निकाली गयी. समारोह स्थल से निकाली गयी यह झांकी कपटिया मोड़ तक गई.
इस झांकी में कई देशों के बौद्घ भिक्षु, महाविहार के छात्र-छात्राएं, अरूणाचल प्रदेश से आये बौद्घ धर्मावलम्बी और रजिष्ट्रार डा़ एसपी सिन्हा, राजेश रंजन, राणा पुरूषोत्तम कुमार सिंह, डा़ रूबी कुमार, डा़ धम्मज्योति समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
इस अवसर पर अरूणाचल की 30 महिलाएं पंचशील और अष्टशील धारण कर 12 घंटे में चीवर तैयार करेगी. जिसे कल बुधवार को समारोह बौद्घ भिक्षु को दान किया जायेगा. गौतमी लौंगचॉट और नमसाई आदि भाग ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें