बिहारशरीफ : तेज धार हथियार से दामाद ने सास के नाक,कान व गरदन को काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रामबीघा गांव में रविवार की देर रात्रि घटी. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.घटना के संबंध में बताया जाता हैकि जिले के औंगारी गांव निवासी कमलेश पासवान की पत्नी अपने बच्चों के साथ काफी दिनों से रामबीघा गांव स्थित अपने मायके में रह रही थी.
इस बात को लेकर कमलेश अपनी पत्नी व अपने ससुराली रिश्तेदारों से नाराज चल रहा था. इसी बात से नाराज होकर कमलेश पासवान द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया जाना बताया जाता है. रविवार की देर रात्रि कमलेश अपने ससुराल पहुंच कर गांव के एक मुहाने पर बैठा था.उसी रास्ते उसकी सास शांति देवी खेत में पटवन का काम समाप्त कर अकेली घर पैदल लौट रही थी. सास को अकेला देख पूर्व से वहां मौजूद उसके दामाद ने सास को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. पीड़िता ने इसके लिए अपने दामाद को आरोपित बनाते हुए पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी है.पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है.