बिहारशरीफ : इंदिरा आवास योजना के तहत लाभुकों को भुगतान की गयी प्रथम किस्त की राशि से हुए निर्माण कार्य के सत्यापन का निर्देश जिले के सभी बीडीओ को दिया गया है.
ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में उपविकास आयुक्त कुंदन कुमार ने 15 दिनों के अंदर सत्यापन कराते हुए लाभुकों के खाते में द्वितीय किस्त की राशि हस्तांरित कराना सुनिश्चित करने को कहा है.
उपविकास आयुक्त श्री कुमार ने सभी बीडीओ को इंदिरा आवास सहायकों के माध्यम से निर्माण कार्यों का सत्यापन कराने तथा द्वितीय किस्त के भुगतान के बाद शीघ्र निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया है.