हिलसा (नालंदा) : बीते सोमवार को खरना का प्रसाद खाकर घर लौट रहे एचएम से मारपीट कर बाइक व नगदी लूट कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के नदवर गांव निवासी कमलेश प्रसाद जो वर्तमान में रसाई बिगहा हाइस्कूल के एचएम हैं. प्रसाद खाकर देर शाम को मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे
कि तभी कुर्मिया बिगहा-नदहा सड़क मार्ग पर स्थित पचमुंहवा पुल के पास पूर्व से घात लगाये बैठे हथियार बंद अपराधियों ने घेर लिया एवं मारपीट कर शिक्षक के पास रहे 12 हजार रुपया नगद, मोबाइल तथा मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. इस संबंध मंें पीडि़त शिक्षक द्वारा थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.