बरबीघा : बरबीघा के संत मैरिस इंग्लिश स्कूल के तत्वावधान में स्थानीय एसकेआर कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन क्षेत्र के प्रख्यात चिकित्सक डॉ केएमपी सिंह व प्राचार्य प्रिंस पीजे ने दीप प्रज्वलित कर किया. खेल का संचालन मो शब्बीर हुसैन द्वारा किया गया.
इस मौके पर डॉ केएमपी सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल का आयोजन भी जरूरी है. इन्होंने विद्यालय परिवार के लोगों से आदेश शिक्षा के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस तरह का तीन दिवसीय आयोजन होता आ रहा है. इसमें सफल छात्र-छात्राओं को बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को पुरस्कृत किया जाता है. इस वर्ष भी इसी दिन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मो शब्बीर हुसैन ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल का होना अनिवार्य है.
बालिका वर्ग सीनियर 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अनामिका सिंह को मिला, जबकि रजत पदक स्मृति कुमारी एवं कांस्य पदक सोनम भारती को मिला. जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक नेहा कुमारी को रजत पदक वर्षा कुमारी एवं कांस्य पदक साक्षी कुमारी को मिला. इसी तरह से शिशु बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ में नेहा कुमारी को स्वर्ण पदक, वर्षा कुमारी को रजत पदक एवं साक्षी कुमारी को कांस्य पदक मिला.