बिहारशरीफ : मारपीट की घटना में सात लोग जख्मी हो गये.सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.घटना नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में घटी.बताया जाता है कि मुहल्ला निवासी वासो देवी मुहल्ला स्थित एक सार्वजनिक हैंड पैंप के पानी से घर के कपड़े साफ कर रही थी,
जिसका विरोध वहां मौजूद कुछ लोगों ने किया.इसी बात को लेकर घटी मारपीट की घटना में मुहल्ला निवासी वासे देवी सहित अर्जुन रविवाद,विनोद रविदास अजय रविदास,भोला रविदास घायल हो गये.इसी तर नगर थाना क्षेत्र के नईसराय मुहल्ले में घटी मारपीट की घटना में रवि कुमार,विरु कुमार को गंभीर चोट आयी है. इस संबंध में संबंधित थाने में कांड दर्ज कराया गया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.