29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजी रंगोली, छूटे पटाखे

बिहारशरीफ : ब्रिलियंट कॉन्वेंट के प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. बच्चों में एक से बढ़ कर एक रंगोली बना कर लोगों का आश्चर्यचकित कर दिया. इस मौके पर ब्रिलियंट ग्रुप के चेयरमैन डा. शशिभूषण कुमार ने कहा कि दीपावली खुशी का त्योहार […]

बिहारशरीफ : ब्रिलियंट कॉन्वेंट के प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. बच्चों में एक से बढ़ कर एक रंगोली बना कर लोगों का आश्चर्यचकित कर दिया. इस मौके पर ब्रिलियंट ग्रुप के चेयरमैन डा. शशिभूषण कुमार ने कहा कि दीपावली खुशी का त्योहार हैं.

इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया चाहिए. उन्होंने बच्चों के नसीहत देते हुए कहा कि दीपावली पर कम धुआं तथा कम आवाज वाले पटााखों का प्रयोग करना चाहिए. विशेष रूप से बच्चे अपने अभिभावक की देखरेख में पटाखे जलायें. आस पास में बाल्टी भर पानी अवश्य रखें. ब्रिलियंट ग्रुप के निदेशक डा. धनंजय कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है. उन्होंने बच्चों को स्वच्छ दीपावली मनाने की सलाह दी.

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सातवें वर्ग के सिमरन, मेघा, श्रुति, स्नेहा, अभिषेक, सौरभ, आर्यन, अमित, प्रियंका, मोहित तथा रुपाली की टीम को मिली. द्वितीय स्थान वर्ग पांच के सूरज, सुप्रिया, सुहानी, ऋतु प्रणव, हंस, अनुष्का, आर्या तथा ईशा की टीम को मिली. तृतीय पुरस्कार वर्ग छह के सोनम भारती, श्वेता, विनय, नंदनी, आदित्य, खुशी, शिवांगी, श्रुति, आदित्यमान की टीम को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें