बिहारशरीफ : एक तरफ जहां पुलिस अपनी सजगता का परिचय देने में जुटी है,वहीं दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश खुली सड़क पर आतंक मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक पत्रकार के पिता निरंजन प्रसाद से एक लाख रुपये की छिनतई कर ली.घटना नगर थाना क्षेत्र के एतवारी बाजार के पास घटी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पत्रकार के पिता व अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रसाद स्थानीय रामचंद्र पुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से नकद एक लाख रुपये की निकासी कर एक बैग में रख टेंपो पर सवार होकर अपने आवास मुगल कुआं आ रहे थे,ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने टेंपो को ओवरटेक कर रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.इस संबंध में नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है.